×

सेक्स से होता है कोरोना! जानें इस बात में कितनी है सच्चाई

बड़ी आसानी से कई लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हैं। दुनिया में 3000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और भारत में कोरना वायरस के पीड़ितों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है।

Roshni Khan
Published on: 4 March 2020 11:15 AM GMT
सेक्स से होता है कोरोना! जानें इस बात में कितनी है सच्चाई
X

नई दिल्ली: बड़ी आसानी से कई लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हैं। दुनिया में 3000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और भारत में कोरना वायरस के पीड़ितों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है। कोरोना वायरस के बुधवार को 12 नए मामले सामने आए हैं। ये सभी लोग इटली से होकर भारत लौटे थे। हेल्थ एक्सपर्ट्स ने बताया है कि आखिर कोरोना वायरस फैलता कैसे है। ये है कुछ ऐसे सवाल जिनका जवब आप भी जानना चाहते होंगे...

ये भी पढ़ें:महिला सशक्तिकरण के बारे में बोलने वाली मेनका गांधी ने मीडिया कर्मी को दिया ये जवाब

क्या रोगी व्यक्ति के संपर्क में आने से फैलता है वायरस?

हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि रोगी व्यक्ति के नजदीक से गुजरने पर आपको कोरना वायरस होगा या नहीं ये 4 चीजों पर निर्भर करता है। पहला, आप पीड़ित व्यक्ति के कितना नजदीक जाते हैं। दूसरा, क्या पीड़ित व्यक्ति के खांसते या छींकते वक्त उसके ड्रॉपलेट्स आप पर गिरे हैं। तीसरा, आप अपने चेहरे पर हाथ लगा रहे हैं। चौथा, आप खुद कितने स्वस्थ हैं या आपकी उम्र कितनी है, क्योंकि उम्रदराज लोगों का इम्यून सिस्टम सही न होने की वजह से ये उनमें जल्दी होता है।

पीड़ित व्यक्ति से कितनी दूरी होनी चाहिए?

WHO के एक प्रवक्ता क्रिश्चियन लिंडमियेर का कहना है कि कोरोना वायरस से पीड़ित व्यक्ति से कम से कम 3 फीट दूर रहना चाहिए। वहीं 'द सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन' के तरफ से जारी दिशा निर्देश में पीड़ित व्यक्ति से 6 फीट की दूरी होना जरूरी बताया है।

कितनी बार संपर्क में आने से फैलता है वायरस?

हेल्थ एक्सपर्ट अभी तक इस नतीजे पर नहीं पहुंचे हैं कि पीड़ित व्यक्ति के कितनी बार संपर्क में आने से आपको कोरोना वायरस हो सकता है। उनका कहना है कि जितना ज्यादा रोगी के नजदीक जाएंगे, उतना ज्यादा ही उन्हें इससे खतरा होगा।

क्या बस, ट्रेन या सार्वजनिक स्थलों पर चीजों को छूने से फैलता है वायरस?

हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है बस, ट्रेन या किसी भी सार्वजनिक स्थल पर चीजों को छूने से कोरोना वायरस फैलने का पूरा खतरा है। हांगकांग के सेंटर फॉर हेल्थ का दावा है कि यहां एक बौद्ध मंदिर में आने वाले कई श्रद्धालु इसी वजह से इस जानलेवा वायरस का शिकार हुए हैं।

ये भी पढ़ें:कांग्रेस कार्यालय में घुसे भाजपाई, जमकर चले लात घूंसे, कई जख्मी

क्या इसके लिए कोई विशेष साबुन या सैनिटाइजर बना है?

हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि अभी तक इसे लेकर किसी तरह का साबुन या सैनिटाइजर नहीं है।

क्या आपके साथ या बगल में रहने वाले लोगों से फैल सकता है कोरोना वायरस?

फ़िलहाल इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है कि कोरोना वायरस के पार्टिकल्स दीवारों या शीशों के जरिए आपके जोन में दाखिल हो सकते हैं। लेकिन पीड़ित व्यक्ति के छींकने पर यदि उसके ड्रॉपलेट्स किसी रेलिंग पर गिरे हैं और आप उसके संपर्क में आ जाएं तो खतरा बढ़ सकता है।

क्या सेक्स या किस करने से फैलता है कोरोना वायरस?

WHO का कहना है कि कोरोना वायरस सेक्सुअल ट्रांसमिटेड डिसीज नहीं है। हेल्थ एक्सपर्ट का ये भी कहना है कि पीड़ित व्यक्ति को किस करने से ये निश्चित तौर पर फैलेगा।

पीड़ित व्यक्ति ने जहां खाना खाया हो क्या वहां खाना खा सकते हैं?

पीड़ित व्यक्ति ने खुद खाने को हाथ लगाया हो या कम स्पेस में ज्यादा लोग भोजन के लिए इकट्ठे हों तो वायरस का खतरा बढ़ सकता है। खाने को अच्छी तरह से गर्म करने पर वायरस निष्क्रिय भी हो सकता है।

ये भी पढ़ें:दिल्ली हिंसा: शाहरुख को लेकर क्राइम ब्रांच की टीम शामली रवाना

क्या जानवरों में भी फैलता है कोरोना वायरस?

एक्सपर्ट्स व्हाइटेकर्स ने इंसानों और जानवरों में कोरोना वायरस के फैलने को लेकर रिसर्च किया है। उन्होंने बताया कि अभी तक इस बात के प्रमाण नहीं मिले हैं कि कोरोना वायरस इंसानों से जानवरों में भी फैल सकता है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story