×

इस देश में सबसे पहले युवाओं को दी जाएगी वैक्सीन, जानिए क्यों बनाई ऐसी रणनीति

कोरोना वायरस की वैक्सीन दुनियाभर में सबसे पहले बुजुर्गों को लगाया जा रहा है, क्योंकी उन्हें ही सबसे ज्यादा खतरा इस संक्रमण से है। जिसमें अमेरिका , ब्रिटेन और इजरायल जैसे देश शामिल हैं। लेकिन इंडोनेशिया का टीकाकरण लगवाने को लेकर अपना अगल ही विचार हैं।

Monika
Published on: 4 Jan 2021 7:37 PM IST
इस देश में सबसे पहले युवाओं को दी जाएगी वैक्सीन, जानिए क्यों बनाई ऐसी रणनीति
X
युवाओं को पहले मिलेगी कोरोना वैक्सीन, इस देश ने बनाई सबसे अलग रणनीति

कोरोना वायरस की वैक्सीन दुनियाभर में सबसे पहले बुजुर्गों को लगाया जा रहा है, क्योंकी उन्हें ही सबसे ज्यादा खतरा इस संक्रमण से है। जिसमें अमेरिका , ब्रिटेन और इजरायल जैसे देश शामिल हैं। लेकिन इंडोनेशिया का टीकाकरण लगवाने को लेकर अपना अगल ही विचार हैं।

इन्हें पहले लगेगी वैक्सीन

यहां वैक्सीन को पहले उन लोगों को लगाई जाएगी जिनकी उम्र 18 से 59 साल होगी। इसके बाद फिर बुजुर्गों का टीकाकरण कराया जाएगा। खबरों की माने तो इंडोनेशिया बड़े पैमाने पर टीकाकरण की तैयारी कर रहा है। जिसके लिए सबसे पहेल टीकाकरण हेल्थ केयर वर्कर्स और फिर सरकारी कर्मचारियों को वैक्सीन दी जाएगी। इसके बाद वयस्कों को वैक्सीन मिलेगी जिनकी उम्र काम करने की यानी 18 से 59 साल है।

इस देश की अलग रणनीति

इस देश का ऐसा करने का मकसद साफ़ है, कि वह अपनी वैक्सीन रणनीति से देश में जल्द हर्ड इम्यूनिटी हासिल करना काहिता है। ताकी इकोनॉमी को फिर से बेहतर बनाया जा सके। अब देखना है ये कि इंडोनेशिया की ये रणनीति किती सफ़र सामित होती है। हालांकि, इंडोनेशिया के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि पहले बुजुर्गों को वैक्सीन देने के ट्रेंड को वे बदल नहीं रहे हैं और सरकार बुजुर्गों को वैक्सीन देने के लिए देश के ड्रग रेग्यूलेटर की सिफारिश का इंतजार कर रही है।

ये भी पढ़ेंः 51 लोगों का हत्यारा: भारत में घूमता रहा सरेआम, न्यूजीलैंड से आई रिपोर्ट

क्लिनिकल ट्रायल में शामिल ये लोग

27 करोड़ की आबादी वाला एशियाई देश चीनी कंपनी सिनोवैक बायोटेक की वैक्सीन से टीकाकरण करने जा रहा है। इंडोनेशिया का कहना है कि बुजुर्गों पर इस वैक्सीन के प्रभावी होने का डेटा फिलहाल उपलब्ध नहीं है क्योंकि देश में चल रहे क्लिनिकल ट्रायल में सिर्फ 18 से 59 साल के लोगों को शामिल किया गया है।

ये भी पढ़ेंः पाकिस्तान ने कर दी बड़ी गलती: भारतीय सेना देगी तगड़ा जवाब, रोएंगे इमरान खान

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story