×

अब सिर्फ एक गोली से खत्म होगा कोरोना वायरस, शुरू Pfizer का ह्यूमन ट्रायल

कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर अमेरिका की दवा कंपनी फाइजर (Pfizer) का कहना है कि उसने कोरोना वायरस का इलाज करने के लिए एक नई गोली का ह्यूमन ट्रायल शुरू करने जा रही है। ऐसे में इस कंपनी के अनुसार, शरीर में कोरोना वायरस होने का संकेत मिलते ही इस गोली का इस्तेमाल किया जा सकता है।

Newstrack
Published on: 25 March 2021 3:01 PM IST
अब सिर्फ एक गोली से खत्म होगा कोरोना वायरस, शुरू Pfizer का ह्यूमन ट्रायल
X
कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर अमेरिका की दवा कंपनी फाइजर का कहना है कि उसने कोरोना वायरस का इलाज करने के लिए एक नई गोली का ह्यूमन ट्रायल शुरू करने जा रही है।

वॉशिंगटन: कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर अमेरिका की दवा कंपनी फाइजर (Pfizer) का कहना है कि उसने कोरोना वायरस का इलाज करने के लिए एक नई गोली का ह्यूमन ट्रायल शुरू करने जा रही है। ऐसे में इस कंपनी के अनुसार, शरीर में कोरोना वायरस होने का संकेत मिलते ही इस गोली का इस्तेमाल किया जा सकता है। जिससे इस महामारी से काफी हद तक बचाव मिल सकता है। वहीं अब इस वैक्सीन को लेकर ह्यूमन ट्रायल शुरू होने जा रहा है।

ये भी पढ़ें...लखनऊ: नरही इलाक़े में कोरोना के मिले मरीज, एरिया किया गया सील, देखें तस्वीरें

हालात और खराब

ऐसे में फाइजर के मुख्य वैज्ञानिक मीका डोलस्टन ने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए वैक्सीन लगवाना और वायरस के संपर्क में आए लोगों का इलाज, दोनों शामिल हैं। जिस तरह से SARS-CoV-2 फिर से पनप रहा है और दुनिया में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ रहा है। ऐसे में यह संभव है कि आने वाले समय में हालात और खराब हो जाएंगे।

कोरोना की वैक्सीन बनाने वाली कंपनी के अनुसार, महामारी कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के शुरुआती इलाज की सुविधाओं की कमी है। तो अब अगर ऐसे में ये गोली बन जाती है तो इस महामारी को कंट्रोल करने में काफी मदद मिलेगी।

ये भी पढ़ें...NEET 2021- अभ्यर्थी हो जाएं सावधान, वायरल हो रहा ये फेक नोटिफिकेशन

दवा को शुरुआत

इसके साथ ही कंपनी का कहना है कि कंपनी अप्रैल से शुरू होने वाले दूसरे क्वार्टर में इस गोली का फेज-2,3 ट्रायल शुरू कर देगी। ये ट्रायल पूरे होने पर इसे ड्रग कंट्रोलर विभाग में आपात इस्तेमाल के लाइसेंस के लिए भी अप्लाई किया जा सकता है।

आगे मीका डोलस्टन ने कहा कि ट्रायल पूरा होने के बाद लोगों को 5 दिनों तक दिन में दो बार यह गोली लेनी होगी। कोरोना महामारी से बचाव में यह गोली गेमचेंजर साबित होगी। आगे उन्होंने कहा कि इस दवा को शुरुआत में हाल में कोरोना संक्रमित हुए लोगों पर इस्तेमाल किया जाएगा।

वहीं मीका डोलस्टन का कहना है कि इस योजना पर भी काम किया जा रहा है कि क्या स्वस्थ लोगों को भी यह गोली दी जा सकती है। जिससे उनके संक्रमण का खतरा बढ़ जाए।

ये भी पढ़ें...तहसीलदार ने 15 लाख रुपए का किया होलिका दहन, जानें क्यों जलानी पड़ी नोट



Newstrack

Newstrack

Next Story