×

कोरोना वायरस के अटैक से चीन की हालत खराब, महंगाई 20 फीसदी के पार

कोरोना वायरस का अटैक चीन की अर्थव्यवस्था पर भारी पड़ा है। खतरनाक कोरोना वायरस के प्रकोप और नए साल में भारी मांग की वजह से चीन में महंगाई दर 8 साल से अधिक के ऊपरी स्तर पर पहुंच गई।यही नहीं,

suman
Published on: 10 Feb 2020 8:38 PM IST
कोरोना वायरस के अटैक से चीन की हालत खराब, महंगाई 20 फीसदी के पार
X

चीन : कोरोना वायरस का अटैक चीन की अर्थव्यवस्था पर भारी पड़ा है। खतरनाक कोरोना वायरस के प्रकोप और नए साल में भारी मांग की वजह से चीन में महंगाई दर 8 साल से अधिक के ऊपरी स्तर पर पहुंच गई।यही नहीं, जनवरी में खाद्य वस्तुओं की खुदरा महंगाई दर 20.6 फीसदी पर पहुंच गई है।

यह पढ़ें...इतिहास का काला सच! बैरागी बेटे ने अवैध संबंधों से किया इंकार तो कातिल बन गई मां

सोमवार को जारी चीन के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, चीन में खुदरा महंगाई दर जनवरी में 5.4 फीसदी रही, जो दिसंबर 4.5 फीसदी थी. खुदरा महंगाई की यह दर अक्टूबर 2011 के बाद सबसे ज्यादा है, जब यह दर 5.5 फीसदी पर थी। इसके पहले ब्लूमबर्ग के सर्वे में महंगाई की दर 4.9 फीसदी रहने का अनुमान लगाया गया था, लेकिन महंगाई इससे भी ज्यादा रही।

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, चीन के नेशनल ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स ने कहा कि महंगाई दर चंद्र नव वर्ष के कारण ही नहीं, बल्कि कोरोना वायरस के कारण भी बढ़ी। विश्लेषकों के मुताबिक कोरोना वायरस की रोकथाम की कोशिशों के कारण महंगाई की दर इतनी बढ़ी है।

खबरों के अनुसार, परिवहन व्यवस्था प्रभावित होने और बंदी के अन्य कदमों से कुछ खाद्य वस्तुएं बड़े शहरों में पहुंचने से पहले सड़ सकती हैं। ऐसी वस्तुओं में खास तौर से फल, सब्जी और पशुओं के चारे शामिल हैं। इस प्रकार की स्थिति में लोग खाद्य वस्तुओं की जमाखोरी भी करने लगते हैं। इसके कारण भी महंगाई बढ़ती है।

यह पढ़ें...अपने ही देश में इस जगह जाने की इजाजत नहीं हैं भारतीय पुरुषों को

नए साल की छुट्‌टी के बाद महंगाई आम तौर पर कम हो जाती है, लेकिन इस साल यह इसके बाद भी उच्च स्तर पर बनी रह सकती है, क्योंकि आपूर्ति श्रृंखला चरमरा गई है। जनवरी में पोर्क सालाना आधार पर 116 फीसदी महंगा हो गया। पोर्क और ताजी सब्जियों की कीमतों की ऊंची कीमतों की वजह से महंगाई दर बढ़ी है। इस दौरान फैक्ट्री रेट पर वस्तुओं की महंगाई दर जनवरी में 0.1 फीसदी तक बढ़ी है।



suman

suman

Next Story