TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

चीन में फिर शुरू हुआ कोरोना का कहर, वुहान के बाद हार्बिन बना नया केंद्र

चीन से कोरोना वायरस को लेकर अब एक और चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। चीन का उत्तर पूर्वी शहर हार्बिन अब कोरोना का नया केंद्र बनता हुआ नजर आ रहा है।

Ashiki
Published on: 22 April 2020 10:04 PM IST
चीन में फिर शुरू हुआ कोरोना का कहर, वुहान के बाद हार्बिन बना नया केंद्र
X

नई दिल्ली: चीन के वुहान से निकले जानलेवा कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में तबाही मचा दिया है। चारो ओर लोग मर रहे हैं। वहीं कितनों को अपनी जान भी गवानी पड़ी। इस बीच चीन से खबरें आ रहीं थी कि यहां कोरोना का प्रसार अब कम हो गया है और अब लोगों की जिंदगी पटरी पर लौट रही है।

ये भी पढ़ें: कोरोना संकट के बीच विश्वयुद्ध की तैयारी में चीन! ऐसे बढ़ा रहा ताकत

हार्बिन बना नया केंद्र

लेकिन चीन से कोरोना वायरस को लेकर अब एक और चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। चीन का उत्तर पूर्वी शहर हार्बिन अब कोरोना का नया केंद्र बनता हुआ नजर आ रहा है। वुहान के बाद अब हार्बिन शहर में कोरोना का नया क्लस्टर बन गया है जिसके बाद यहां की सरकार ने पूरे शहर को सील कर दिया है। चीन के नैशनल हेल्थ कमिशन के मुताबिक बुधवार को हीलॉन्गजियांग प्रांत में 537 संक्रमित मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 384 लोग बाहर से आए थे।

ये भी पढ़ें: मास्क पहनने वालों की 5 गलितयां: सुधार लें अभी, वरना भुगतना पड़ेगा ये अंजाम

बता दें कि चीन का यह शहर रूसी सीमा से सटा हुआ है इस वजह से अधिकारियों ने एहतियातन पूरे क्षेत्र में किसी भी प्रकार की गतिविधियों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है। कोरोना के प्रसार को रोकने की लिए चीन में भी लॉकडाउन किया गया था। लंबे लॉकडाउन के बाद वुहान को संक्रमण कम हो गया था, जिसके बाद चीन की सरकार ने यहां जनजीवन सामान्य कर दिया था। साथ ही चीन ने यह भी दावा किया था कि उसने कोरोना वायरस पर नियंत्रण कर लिया है और दूसरे देशों के मुकाबले कोरोना वायरस मरने वालों की संख्या काफी कम है।

ये भी पढ़ें: ममता ने फिर बोला केंद्र पर हमला, ‘राज्य को खराब किट्स देकर सुना रहे हैं भाषण’

शहर को किया गया सील

हार्बिन में कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद शहर में बाहरी लोगों और वाहनों के प्रवेश पर रोग लगा दी गई है। चीन में हॉटस्पॉट क्षेत्र में रहने वाले लोगों को फिर से क्वारनटीन में रखने का फैसला लिया गया है। जानकारी के अनुसार बीते सप्ताह अस्पताल 35 लोग पहुंचे थे जो एक 87 वर्षीय मरीज से संपर्क में आ कर संक्रमित पाए गए थे जिसके बाद हार्बिन शहर को नया कोरोना क्लस्टर माना जाने लगा। हार्बिन के सभी स्कूल-कॉलेजों को फिलहाल बंद कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: अमेरिकी हेल्थ चीफ का दावा: आने वाला है फ्लू का सीजन, कोरोना का दूसरा दौर और भी होगा भयावह



\
Ashiki

Ashiki

Next Story