TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

इमरान पर आफत! अब इस 'वायरस' से पाकिस्तान की हालत खराब

रिपोर्ट के मुताबिक चीन, पाकिस्तान, भारत समेत कई देशों में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले आने के बाद से मास्क की डिमांड बढ़ चुकी है। वहीं चीन से मास्क निर्माण के सामान के आयात न होने से दुनिया के कई ऐसे देशों की हालत ठीक नहीं चल रही है।

Shivakant Shukla
Published on: 1 March 2020 11:42 AM GMT
इमरान पर आफत! अब इस वायरस से पाकिस्तान की हालत खराब
X

नई दिल्ली: जहां एक तरफ कोरोना वायरस से परेशान चीन बुरे हालातों का सामना कर रहा है। वहीं आर्थिक रूप से कमजोर देश पाकिस्तान के सिंध प्रांत की सरकार ने मुनाफाखोरी पर लगाम लगाने के लिए 80 हजार मास्क की एक खेप जब्त किया। स्थानीय पुलिस को विक्रेताओं और स्टॉकिस्ट के जमाखोरी की शिकायतें मिल रही हैं। इसी पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने कार्रवाई करनी शुरू की गई है।

रिपोर्ट के मुताबिक चीन, पाकिस्तान, भारत समेत कई देशों में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले आने के बाद से मास्क की डिमांड बढ़ चुकी है। वहीं चीन से मास्क निर्माण के सामान के आयात न होने से दुनिया के कई ऐसे देशों की हालत ठीक नहीं चल रही है।

पाकिस्तान में कोरोना के दो मामले सामने आने के बाद से मास्क की कीमतों में अचानक से उछाल आ गया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को पोर्ट कासिम में छापेमारी कर एन 95 कैटेगरी के मास्क को जब्त किया। यह खेप यहां आने के लिए अधिकारियों से अनुमति मिलने के इंतजार में थी।

ये भी पढ़ें—शाहीन बाग के इस नाम में छिपा है एक ऐसा राज, जान उड़ जाएंगे होश

ड्रग इंस्पेक्टर शोएब अंसारी के हवाले से कहा, '80 हजार एन95 कैटेगरी के मास्क की खेप को हमने जब्त कर लिया है।' उन्होंने आगे कहा, 'मास्क आयात करने वाली कंपनी को यह साबित करना होगा कि खेप के आयात में कोई अवैध तरीका नहीं अपनाया गया। कंपनी को यह भी बताना होगा कि सभी निर्धारित नियमों व विनियमों का पालन करते हुए इन मास्क को लेकर यहां आई है।'

ये भी पढ़ें— नीतीश कुमार का सच्चा दोस्त कौन- नरेंद्र मोदी या लालू यादव?

दस्तावेज वैध पाए गए तो कंपनी को मास्क की कीमत चुका दी जाएगी

अधिकारी ने कहा कि अगर सभी दस्तावेज वैध पाए गए तो कंपनी को मास्क की कीमत चुका दी जाएगी। सरकार इस मास्क को सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध कराएगी जहां मास्क की किल्लत है। कोरोनोवायरस की रिपोर्ट के बाद हाल ही में मास्क की कमी के बीच सिंध सरकार ने अस्पतालों में मास्क उपलब्ध कराने के लिए सुरक्षात्मक कदम उठाते हुए इसके व्यापार को नियंत्रित करने का निर्णय लिया है, जिससे मुनाफाखोरी पर लगाम लगाई जा सके।अधिकारियों ने कहा कि इसी क्रम में खेप को जब्त किया गया है, ताकि सही मूल्य के अनुसार अस्पतालों में इसे वितरित किया जा सके।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story