TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर इस पीएम की तबीयत बिगड़ी, ICU में भर्ती

कोरोना वायरस से संक्रमित ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की स्थिति बिगड़ने के बाद उन्हें लंदन के सेंट थॉमस अस्पताल के आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। यूके मीडिया के हवाले से ये जानकारी सामने आई है।

Aditya Mishra
Published on: 7 April 2020 6:04 PM IST
कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर इस पीएम की तबीयत बिगड़ी, ICU में भर्ती
X

नई दिल्ली: कोरोना वायरस से संक्रमित ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की स्थिति बिगड़ने के बाद उन्हें लंदन के सेंट थॉमस अस्पताल के आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। यूके मीडिया के हवाले से ये जानकारी सामने आई है।

जब तक बोरिस जॉनसन अस्पताल में हैं तब तक फॉरेन सेक्रेटरी डॉमिनिक राब पीएम की भूमिका में होंगे। ब्रिटेन के नंबर 10 डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता ने कहा, "5 अप्रैल से पीएम को लंदन के सेंट थॉमस हॉस्पिटल के डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।

जॉनसन में कोरोनावायरस के लक्षण लगातार नजर आ रहे हैं जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा है।"

ये भी पढ़ें...कोरोना को रोकने में ऐसे मदद कर रहा आरोग्य सेतु, क्या आपने डाउनलोड किया

तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर आईसीयू में कराए गये भर्ती

प्रवक्ता ने कहा, "पीएम की हालात लगातार बिगड़ती जा रही है जिसकी वजह से उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है।" प्रवक्ता ने कहा, "पीएम बोरिस जॉनसन ने फॉरेन सेक्रेटरी डॉमिनिक राब को उनकी जगह नियुक्त किया है।

पीएम का काफी खयाल रखा जा रहा है। एनएचएस के स्टाफ उनका पूरा ध्यान रख रहे हैं।"

जॉनसन को जब आईसीयू में भर्ती किया गया था तो वो होश में थे। उन्हें वेंटिलेटर की जरूरत ना पड़ जाए इसलिए डॉक्टरों ने पहले ही उन्हें आईसीयू में भर्ती कर दिया है।

55 साल के जॉनसन में 27 मार्च को कोरोनावायरस के संक्रमण का पता चला था।

उस वक्त उन्हें बुखार और कफ था। हालांकि अब 10 दिन बीत जाने के बाद बोरिस जॉनसन की सेहत में कोई सुधार नजर नहीं आ रहा है।

मदरसे में मिला कोरोना का मरीज, तबलीगी जमात के लोगों के लिए बनाता था खाना

ब्रिटेन में कोरोना की वजह से 5373 लोगों की मौत

ब्रिटेन में अभी तक कोरोनावायरस की वजह से 5373 लोगों की मौत हो चुकी है।

सोमवार को कोरोनावायरस की वजह से 439 लोगों की मौत हुई थी।

ब्रिटेन में अभी 208,837 लोग का टेस्ट हुआ है जिसमें से 51,608 लोग संक्रमित हैं।

बोरिस जॉनसन के संक्रमित होने से दो दिन पहले 71 साल के प्रिंस चार्ल्स भी संक्रमित थे। हालांकि अब उनकी सेहत ठीक है।

ब्रिटेन: भारतीय मूल के सर्जन की कोरोना वायरस के कारण हुई मौत



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story