TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

अमेरिका में उठी मैरिटल रेप संबंधी कानून में खामियों को दूर करने की मांग

मैरिटल रेप यानि वैवाहिक बलात्कार अमेरिका में अपराध की श्रेणी में आता है लेकिन इस कानून में अब भी कुछ खामियां हैं जिसे कई अमेरिकी राज्य खत्म करने का प्रयास कर रहे हैं। 

Aditya Mishra
Published on: 5 May 2019 8:30 PM IST
अमेरिका में उठी मैरिटल रेप संबंधी कानून में खामियों को दूर करने की मांग
X
प्रतीकात्मक तस्वीर

ओहियो: मैरिटल रेप यानि वैवाहिक बलात्कार अमेरिका में अपराध की श्रेणी में आता है लेकिन इस कानून में अब भी कुछ खामियां हैं जिसे कई अमेरिकी राज्य खत्म करने का प्रयास कर रहे हैं।

‘विवाह में बलात्कार जैसी कोई चीज नहीं होती’ इस विचार की जड़ें सैकड़ों साल पुराने ब्रिटिश काल के कानून में मिलती हैं जिन्हें बाद में अमेरिकी उपनिवेशों में भी लागू कर दिया गया था।

उस वक्त रूढ़िवादिता का आलम यह था कि महिलाओं को चुड़ैल बता कर जलाना जारी था और यहां तक कि जाने माने कानूनविद् सर मैथ्यू हेल का भी मानना था कि वैवाहिक संबंध में बलात्कार जैसा कुछ होता ही नहीं है।

ये भी पढ़ें...अमेरिका में भारतीय प्रवासियों के लिए शीर्ष प्राथमिकता- अर्थव्यवस्था और राष्ट्र सुरक्षा

17वीं शताब्दी के अंग्रेज कानूनविद ने घोषणा की थी कि विवाह में बलात्कार कानूनी रूप से संभव नहीं क्योंकि विवाह के दौरान खाई जाने वाली कसमों के तहत माना जाता है कि एक पत्नी शारीरिक संबंध बनाने के लिए हमेशा सहमत रहती है।

साढ़े तीन दशक बाद भी तथाकथित “वैवाहिक बलात्कार’’ या ‘‘वैवाहिक विशेषाधिकार” के निशान अब भी कई राज्यों में देखने को मिलते हैं। अंग्रेजी लोक कानून के ये अवशेष अमेरिकियों को कानूनी परंपराओं की जानकारी देते हैं।

इन अपवादों को खत्म करने या इनमें सुधार करने के वैधानिक प्रयास होते रहे हैं लेकिन ‘मी टू’ युग में इस पर नये सिरे से बहस शुरू हो गई है।

दंपतियों को मिलने वाले संरक्षण को वापस लेने की सबसे हालिया कोशिशों में उन बलात्कारों पर ध्यान देने की बात कही गई है जो एक साथी के नशे में होने, बेहोश होने या अन्यथा अक्षम होने की स्थिति में किए जाते हैं।

ये भी पढ़ें...चार भारतीयों की अमेरिका में हत्या, सुषमा स्वराज का हेट क्राइम से इनकार

इस दिशा में सबसे ताजा कार्रवाई मिनेसोटा की ओर से की गई है। राज्य विधायिका ने इस हफ्ते इस अपवाद को खत्म करने के पक्ष में वोटिंग की जिसके आधार पर अब तक इन मामलों में मुकदमों से बचा जाता था।

गवर्नर टिम वॉल्ज ने बृहस्पतिवार को इस विधेयक पर हस्ताक्षर करने के साथ कहा, “इस शर्मनाक एवं प्राचीन कानून की हमारी पुस्तकों में अब कोई जगह नहीं।”

ओहियो में भी दृढ़ विरोधी इस महीने वैवाहिक बलात्कार विधेयक को फिर से पेश करेंगे। इससे पहले उनके दो प्रयास विफल हो चुके हैं।

ये भी पढ़ें...भारत को बड़ा झटका, अमेरिका से तरजीही राष्ट्र का दर्जा खत्म



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story