×

ओली सरकार ने बदला नेपाल का नाम, देश में मचा बड़ा बवाल, अब होगा ये नाम

केपी शर्मी ओली सरकार ने 27 सितंबर को देश का नाम N-E-P-A-L लिखने का निर्णय लिया था। सरकार की तरफ से कहा गया था कि अलग-अलग देश अपना नाम अलग तरीके से लिखते हैं। सरकार के नाम बदलने के इस फैसले के बाद संसदीय समिति ने प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को तलब किया था।

Newstrack
Published on: 9 Nov 2020 8:44 PM IST
ओली सरकार ने बदला नेपाल का नाम, देश में मचा बड़ा बवाल, अब होगा ये नाम
X
प्रचंड की पहल पर इस बैठक का आयोजन हुआ। सीपीएन की स्थायी कमेटी के एक सदस्य ने बताया कि प्रचंड ने अपनी राजनीतिक रिपोर्ट में कई मुद्दे उठाए हैं।

नई दिल्ली: भारत के पड़ोसी देश नेपाल में अब बड़ा बवाल मच गया है। नेपाल के नाम पर विवाद शुरू हो गया। एक संसदीय समिति की तरफ से सरकार से कहा गया है कि देश का आधिकारिक नाम 'फेडरल डेमोक्रेटिक रिपब्लिक नेपाल' है और इसे बदल नेपाल ना किया जाए।

केपी शर्मी ओली सरकार ने 27 सितंबर को देश का नाम N-E-P-A-L लिखने का निर्णय लिया था। सरकार की तरफ से कहा गया था कि अलग-अलग देश अपना नाम अलग तरीके से लिखते हैं। सरकार के नाम बदलने के इस फैसले के बाद संसदीय समिति ने प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को तलब किया था। लेकिन वह नहीं गए थे।

केपी ओली ने सरकार के रुख का साफ करने के लिए विदेश मंत्री प्रदीप ज्ञावली को संसदीय समिति के पास भेजा था। विदेश मंत्री ने सांसदों से कहा था कि फेडरल डेमोक्रेटिक रिपब्लिक नेपाल शासन की एक व्यवस्था है और कैबिनेट ने देश के नाम में एकरूपता लाने के लिए नेपाल लिखने का निर्णय लिया है।

ये भी पढ़ें...बिहार विधानसभा चुनाव: CCTV से हो रही निगरानी, मतगणना के लिए आयोग तैयार

Nepal

''अगर नाम बदलना है तो सरकार संसद में प्रस्ताव लाए''

नेपाली मीडिया में स्टेट अफेयर्स एंड गुड गवर्नेंस कमिटी की अध्यक्ष शशि श्रेष्ठा के हवाले से कहा गया है कि चूंकि 27 सितंबर के कैबिनेट ने फैसला लिया कि देश का नाम फेडरल डेमोक्रेटिक रिपब्लिक, नेपाल है इसलिए कमिटी सरकार को आदेश देती है कि नाम बदलकर नेपाल करने का फैसला ना लागू हो। कमिटी ने यह भी कहा कि अगर नाम बदलना है तो सरकार संसद में प्रस्ताव लाए।

ये भी पढ़ें...इन शक्तिशाली देशों ने नहीं मानी बाइडेन की जीत, बधाई देने से किया इंकार, ये है वजह

अब N-E-P-A-L लिखा जाएगा

संसदीय समिति का कहना है कि देश का नाम फेडरल डेमोक्रेटिक रिपब्लिक, नेपाल है और कानून मंत्रालय की तरफ से जारी पत्र में भी यही लिखा है। इसे बदलने की आवश्यकता नहीं है। 14 अक्टूबर को कानून मंत्रालय ने सर्कुलर जारी किया है, सरकार के दस्तावेजों और कूटनीतिक संवाद में लिखे गए आधिकारिक नाम फेडरल डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ नेपाल की जगह अब N-E-P-A-L लिखा जाएगा।

ये भी पढ़ें...गंदे पाकिस्तानी मंत्री: पूरी दुनिया में हो रही थू-थू, नवाज़ की बेटी को बोली ऐसी बात

संसदीय समिति में शामिल सत्ताधारी पार्टी के दो सांसदों ने भी इस फैसले का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि इस निर्देश की आवश्यकता नहीं थी, क्योंकि सरकार ने पहले ही साफ कर दिया है कि सरकार की कोई गलत मंशा नहीं है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें



Newstrack

Newstrack

Next Story