×

सैनिकों का खूनी सबूत: हजारों के ऊपर हुआ हमला, चीन की खुली पोल

भारत और चीन के बीच विवाद लगातार जारी है। कई बार दोनों देशों के बीच हो चुकी कूटनीतिक बैठकों के बाद भी समाधान अभी तक नहीं निकल पाया है। लेकिन सोशल मीडिया पर इससे जुड़े दावों को लेकर किया जा रहा सिलसिलों का दौर रूका नही है।

Newstrack
Published on: 10 Dec 2020 4:58 PM IST
सैनिकों का खूनी सबूत: हजारों के ऊपर हुआ हमला, चीन की खुली पोल
X
भारत और चीन के बीच विवाद लगातार जारी है। कई बार दोनों देशों के बीच हो चुकी कूटनीतिक बैठकों के बाद भी समाधान अभी तक नहीं निकल पाया है। लेकिन सोशल मीडिया पर इससे जुड़े दावों को लेकर किया जा रहा सिलसिलों का दौर रूका नही है।

पेइचिंग। इस साल मई से भारत और चीन के बीच विवाद लगातार जारी है। कई बार दोनों देशों के बीच हो चुकी कूटनीतिक बैठकों के बाद भी समाधान अभी तक नहीं निकल पाया है। लेकिन सोशल मीडिया पर इससे जुड़े दावों को लेकर किया जा रहा सिलसिलों का दौर रूका नही है। दरअसल चीन में, यानी जहां इंटरनेट पर सरकार की काफी ज्यादा सेंसरशिप है, वहां का एक वीडियो बहुत शेयर किया जा रहा है। जो भारतीय सेना और पीपुल्स लिबरेशन आर्मी(PLA) की झड़प का बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें... ब्रह्मोस सबसे बड़ा खतरा: चीन के लिए बढ़ी मुसीबतें, भारत ने दी खुली चुनौती

वीडियो कब और कहां का

इन दिनों चीन की सोशल मीडिया वेबसाइट पर एक नया वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो भारत और चीन की सेनाओं के बीच हुई हिंसक झड़प का है। ऐसे में 5000 मीटर से ज्यादा की ऊंचाई पर इस झड़प का दावा किया गया है। लेकिन यह साफ नहीं है कि यह वीडियो कब और कहां का है। स्थिति देखकर ऐसा लग रहा है कि यह सर्दियों से पहले का है।

जानते है कि मई से ही दोनों देशों चीन और भारत के बीच पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी के पास सीमा पर विवाद हुआ था। ऐसे में हालात कई बार काफी तनावपूर्ण हो गए और पहले जून, फिर अगस्त में दोनों देशों के सैनिक आमने-सामने आ गए।



ये भी पढ़ें...आंदोलन में शामिल चीन-पाकः इस मंत्री का दावा, किसानों के अड़ जाने से बढ़ा टकराव

सैनिकों को खोने का दावा

ऐसे में जून में गलवान घाटी में हुई, हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे। वहीं, चीन अपने सैनिकों के मरने और हताहत होने की बात से मनाही करता रहा। लेकिन उसके सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें शेयर की जाती रहीं, जिनमें उसने अपने सैनिकों को खोने का दावा किया गया था।

वहीं इस बीच चीन की आक्रामकता को देखते हुए भारत ने भी अपनी कमर कस रखी है और वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर हजारों सैनिक तैनात कर दिए हैं। कप-कपाती ठंड में भी हर स्थिति का सामना करने के लिए भारत पूरी तरह से तैयार है।

ये भी पढ़ें...चीन के बहाने: मोदी के मंत्री ने गिनाए, खोली लद्दाख में PLA की पोल



Newstrack

Newstrack

Next Story