×

खतरा टला नहींः एक बार फिर लॉकडाउन की तैयारी, सहमे है देश

दुनिया के कई देशों में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थोड़ी कम हुई है, लेकिन चिकित्सा विशेषज्ञ इसकी दूसरी लहर को लेकर घबराए हुए हैं। कई देशों ने संक्रमण के मामले कम होने पर अनलॉक प्रकिया शुरू कर दी है, लेकिन कई देश इसकी दूसरी लहर के कारण फिर से लॉकडाउन की और बढ़ रहे हैं। ऐसे में दुनिया में असमंजस बना हुआ है।

Newstrack
Published on: 10 Oct 2020 2:13 PM IST
खतरा टला नहींः एक बार फिर लॉकडाउन की तैयारी, सहमे है देश
X
खतरा टला नहींः एक बार फिर लॉकडाउन की तैयारी, सहमे है देश (social media)

लखनऊ: दुनिया के कई देशों में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थोड़ी कम हुई है, लेकिन चिकित्सा विशेषज्ञ इसकी दूसरी लहर को लेकर घबराए हुए हैं। कई देशों ने संक्रमण के मामले कम होने पर अनलॉक प्रकिया शुरू कर दी है, लेकिन कई देश इसकी दूसरी लहर के कारण फिर से लॉकडाउन की और बढ़ रहे हैं। ऐसे में दुनिया में असमंजस बना हुआ है।

ये भी पढ़ें:कश्मीर दहलाने की साजिश: दफन हुए आतंकी मंसूबे, सफल हुआ सेना का ये ऑपरेशन

चीन से आगे निकला नेपाल

नेपाल में इस समय कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार बढ़ी हुई है। यहां 3,439 नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 94,253 पर पहुंच गई है। इनमें से 578 की मौत हो चुकी है। ऐसे में यह देश संक्रमण के मामले में चीन (85,489) से आगे निकल चुका है। संक्रमण की बढ़ती रफ्तार ने सरकार को चिंता में डाल दिया और वहां पाबंदियां बढ़ाने के साथ फिर से लॉकडाउन लागू करने पर विचार किया जा रहा है।

पेरिस में मिनी लॉकडाउन

फ्रांस में संक्रमण की हालत बेहद खराब है। यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6.34 लाख पहुंच गई। इनमें से 32,365 मरीजों की मौत हो गई। यहां सबसे बुरी हालत पेरिस की है, जहां प्रतिदिन औसतन 3,500 नए मामले सामने आ रहे हैं। इसको देखते हुए सरकार ने पेरिस में दो सप्ताह का मिनी लॉकडाउन लागू कर दिया है। इसके तहत बार और कैफे बंद किए गए हैं और सोशल डिस्टेसिंग सहित अन्य उपायों पर नए नियम लागू किए गए हैं।

lockdown lockdown (social media)

जर्मनी में सभी समारोह पर रोक

जर्मनी में अब संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं और प्रतिदिन औसतन 10,000 मामले सामने आ रहे हैं। यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3.08 लाख पहुंच गई है। इनमें से 9,641 की मौत हुई है। इसको देखते हुए सरकार ने सभी तरह के समारोह पर दिसंबर तक रोक लगा दी है। इसके अलावा क्वारंटाइन के नए नियम लागू करने के साथ अधिक प्रभावित देशों से आने वालों को 14 दिन के अनिवार्य क्वारंटाइन के निर्देश दिए हैं। सरकार ने संक्रमण से निपटने के लिए सख्ती की है। इसके तहत सभी लोगों के लिए मास्क को अनिवार्य किया गया है। बिना मास्क के घर से बाहर निकलने वाले पर 50 यूरो (करीब 4,000 रुपये) के जुर्माने का प्रावधान किया गया है।

स्पेन में आंशिक लॉकडाउन

स्पेन कोरोना से सबसे प्रभावित देशों में एक है। यहां संक्रमण की दूसरी लहर से जूझ रहा है। यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8.65 पहुंच गई है और इनमें से 32,486 की मौत हो चुकी है। मैड्रिड यहां का सबसे प्रभावित शहर है। ऐसे में वहां आंशिक लॉकडाउन लागू किया गया है। रात 10 बजे बाद किसी भी बार और रेस्तरां को संचालन की अनुमति नहीं है और पांच से अधिक लोगों के जमा होने पर रोक है।

ये भी पढ़ें:कोरोना से जंगः जड़ी बूटियों से इलाज को मंजूरी, स्पेनिश फ्लू में हुई थीं कारगर

इटली में नाइट क्लब बंद

प्रभावित देशों में शीर्ष पर रहे इटली में फिर से संक्रमण के मामले सामने आने लगे हैं। यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3.30 लाख से अधिक पहुंच गई है और इनमें से 36,030 लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में यहां की सरकार ने एहतियात के तौर पर सभी नाइट क्लब और डांस बार को बंद कर दिया है। इसके अलावा पूरे देश में मास्क और सोशल डिस्टेसिंग को अनिवार्य किया है। उल्लंघन पर कार्रवाई की जा रही है। लन्दन में भी नाईट क्लब और बार में 10 बजे के बाद बंदी की घोषणा कर दी गयी है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Newstrack

Newstrack

Next Story