×

एक मंच पर आए दुश्मन देश, अब ऐसे हराएंगे कोरोना को

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर हुए वर्चुअल सम्मेलन में दुनिया के सबसे ताकतवर देशों ने कोरोना से साझा लड़ाई का संकल्प लिया। खास बात यह है कि इस सम्मेलन में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी शामिल हुए।

राम केवी
Published on: 27 March 2020 12:04 PM IST
एक मंच पर आए दुश्मन देश, अब ऐसे हराएंगे कोरोना को
X

दुनिया भर में फैल चुकी कोरोना महामारी से निपटने के लिए जी-20 देशों की शिखर बैठक हुई जिसमें इन देशों के राष्ट्राध्यक्षों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में चर्चा हुई। इस शिखर बैठक में यह तय किया गया कि इस संकट से लड़ने के लिए जी-20 देश वैश्विक अर्थव्यवस्था में 50 खरब डालर का निवेश करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर हुए वर्चुअल सम्मेलन में दुनिया के सबसे ताकतवर देशों ने कोरोना से साझा लड़ाई का संकल्प लिया। खास बात यह है कि इस सम्मेलन में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी शामिल हुए।

सऊदी अरब के क्राउन मोहम्मद बिन सलमान की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिनपिंग ने कई अहम जानकारियां दीं। श्री मोदी ने सऊदी क्रॉउन प्रिंस को बैठक का सुझाव दिया था इसमें संयुक्त राष्ट्र, यूरोपीय संघ, विश्व स्वास्थ्य संगठन, विश्व व्यापार संगठन, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष और आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन जैसे संगठन भी शामिल हुए। अमेरिका चीन के बीच तनातनी के बावजूद बैठक में वायरस कहां से पैदा हुआ, इस पर कोई चर्चा नहीं की गयी।

इसे भी पढ़ें

G20 की बैठक में बोले PM मोदी, हम सबको मिलकर लड़ना होगा कोरोना से जंग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है की आर्थिक हित नहीं, इंसानियत पर सब को फोकस करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कोरोना ने हमें एक ऐसा मौका दिया है जिसमें हम वैश्वीकरण की नई अवधारणा कायम कर सकें।

उन्होंने कहा कि इस समय लक्ष्य वैश्विक समृद्धि और सहयोग की होनी चाहिए। मोदी ने आह्वान किया है कि वैश्विक स्वास्थ्य समस्याओं से निपटने के लिए नया आपदा प्रबंधन प्रोटोकॉल और प्रक्रिया बनाए जाने की जरूरत है। आने वाली आर्थिक कठिनाइयों से निपटने और खासकर गरीबों की मदद के लिए तैयार रहने की जरूरत है।

दूसरे देशों के लिए खुल रहे दरवाजे

सभी देशों को अपने चिकित्सा अनुसंधान को मानव जाति के हित में दूसरे देशों के लिए खोल देना चाहिए, जैसे वैश्विक संगठन को और मजबूती देने की जरूरत है ताकि हम प्रभावी तरीके से इस बीमारी से निपट सकें। सलमान ने वैश्विक नेताओं को आगाह किया कि वे कोरोना महामारी से उत्पन्न संकट से निपटने के लिए प्रभावी कार्रवाई करें।

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा इस महामारी के खिलाफ वैश्विक जंग लड़ने के लिए दुनिया को दृढ़ संकल्प की जरूरत है, यह वायरस सीमाओं को नहीं मानता है, जिस प्रकोप से जूझ रहे हैं, वह हमारा सब का दुश्मन है, दुनिया ने ऐसी महामारी पहले कभी नहीं देखी है, इसलिए इस पर नियंत्रण के लिए हम सभी को मिलकर काम करना होगा।



राम केवी

राम केवी

Next Story