×

Pakistan: करांची अक्सप्रेस में लगी भीषण आग, तीन बच्चों समेत 7 लोगों की मौत

Pakistan News: रेलवे के प्रवक्ता मकसूद कुंडी के मुताबिक आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। आग से प्रभावित सभी डिब्बों को ट्रेन से अलग कर लिया गया है। उन्होने स्पष्ट किया कि तीन बच्चों समेत कुल सात लोगों की मौत हो चुकी है। रेल मंत्रालय ने घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।

Anant Shukla
Published on: 27 April 2023 10:03 PM IST (Updated on: 27 April 2023 10:34 PM IST)
Pakistan: करांची अक्सप्रेस में लगी भीषण आग, तीन बच्चों समेत 7 लोगों की मौत
X
fire broke out in karachi express (Photo-Social Media)
Pakistan News: पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक ट्रेन में भीषण आग लग गई जिसमें तीन बच्चों समेंत सात लोगों की जलकर मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार बीती रात कराची से लाहौर जा रही करांची अक्सप्रेस के बिजनेस क्लास में आग लग गई।

रेलवे के प्रवक्ता मकसूद कुंडी ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही ट्रेन को नजदीकी स्टेशन पर रोक कर अग्निशमन विभाग को जानकारी दी गई। देर रात करीब एक बजे मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने 40 मिनट में आग पर काबू पा लिया। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। आग से प्रभावित सभी डिब्बों को ट्रेन से अलग कर लिया गया है। उन्होने स्पष्ट किया कि तीन बच्चों समेत कुल सात लोगों की मौत हो चुकी है। रेल मंत्रालय ने घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।

ट्रेन के एक कोच में आग लगने के बाद देखते ही देखते अन्य कई कोच भी आग की चपेट में आ गए। सोशल मीडिया पर ट्रेन की जलती हुई विडिया वायरल हो रही है। जानमाल का कितना नुकसान हुआ है ये तो आकलन के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि हादसे की वजह गैस चूल्हा हो सकता है। मीडिया में खबरों के अनुसार पाकिस्तान में गरीब परिवार खाना पकाने के लिए अपने साथ गैस चूल्हा भी लाते हैं। जरूरत स ज्यादा भरी ट्रेनों में ऐसे ही नियमों की अनदेखी की जाती है।

रेलवे के एक रिटायर्ड अधिकारी का कहना है की मुल्क में हो रही ट्रेन दुर्घटना रेलने के बुनियादी ढांचे का ठीक न होना और प्रबंधन की लापरवाही का परिणाम है। पूर्वी पंजाब प्रांत में वर्ष 2013 में गैस चूल्हा फटने से ट्रेन में भीषण आग लग गई थी। इस घटना में 74 लोगों की मौत हुई थी। जबकि दर्जनों घायल हुए थे।

Anant Shukla

Anant Shukla

Next Story