TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

थाईलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री प्रेम तिनसुलांडो का निधन

थाईलैंड में चार दशक तक अहम राजनीतिक हस्ती रहे प्रेम तिनसुलांडो का 98 साल की उम्र में निधन हो गया। वह सैन्य कमांडर, प्रधानमंत्री और राजमहल के सलाहकार जैसे अहम पदों पर रहे।

Aditya Mishra
Published on: 26 May 2019 4:05 PM IST
थाईलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री प्रेम तिनसुलांडो का निधन
X
थाईलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री प्रेम तिनसुलांडो की फ़ाइल फोटो

बैंकाक: थाईलैंड में चार दशक तक अहम राजनीतिक हस्ती रहे प्रेम तिनसुलांडो का 98 साल की उम्र में निधन हो गया। वह सैन्य कमांडर, प्रधानमंत्री और राजमहल के सलाहकार जैसे अहम पदों पर रहे।

थाई मीडिया ने खबर दी कि तिनसुलांडो का निधन बैंकाक के अस्पताल में रविवार सुबह हुआ और अभी इस संबंध में आधिकारिक घोषणा की जानी बाकी है।

तिनसुलांडो राजतंत्र के प्रति वफादारी के लिए जाने जाते थे, खासतौर पर, दिवंगत राजा भूमिबोल अदुलयादेज के प्रति निष्ठावान थे जिन्होंने 1998 में उन्हें प्रिवी काउंसिल का प्रमुख नियुक्त किया था। तिनसुलांडो 1980 से 1988 तक देश के प्रधानमंत्री भी रहे।

ये भी पढ़ें...थाईलैंड के बौद्ध भिक्षु मोटापे से परेशान, अब वजन घटाने के लिए कर रहे डाइटिंग



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story