×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

डायरेक्टीवी नाउ पर ‘जीओटी’ तय समय से पहले ही प्रीमियर हो गया

हॉलीवुड रिपोर्टर के मुताबिक आठवें सीजन के पहले एपीसोड का यह शो डायरेक्टीवी नाउ पर रात नौ बजे की जगह शाम पांच बजे ही प्रीमियर हो गया। कुछ यूजर्स के लिए कई घंटो तक यह शो लाइव था। हालांकि बाद में इसे हटा लिया गया।

Roshni Khan
Published on: 15 April 2019 3:58 PM IST
डायरेक्टीवी नाउ पर ‘जीओटी’ तय समय से पहले ही प्रीमियर हो गया
X

लॉस एंजिलिस: ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के कुछ प्रशंसकों के लिए ‘विंटर’ चार घंटे पहले ही आ गया। दरअसल कुछ प्रशंसकों ने अंतिम सीजन का एचबीओ का यह शो ‘डायरेक्टीवी नाउ’ पर तय रिलीज से पहले ही देख लिया।

ये भी देखें:कांग्रेस का दावा- येदियुरप्पा ने बीजेपी के बड़े नेताओं को दिए थे 1800 करोड़

हॉलीवुड रिपोर्टर के मुताबिक आठवें सीजन के पहले एपीसोड का यह शो डायरेक्टीवी नाउ पर रात नौ बजे की जगह शाम पांच बजे ही प्रीमियर हो गया। कुछ यूजर्स के लिए कई घंटो तक यह शो लाइव था। हालांकि बाद में इसे हटा लिया गया।

डायरेक्टीवी नाउ का मालिकाना हक ‘एटीएंडटी’ के पास है।

एटीएंडटी के प्रतिनिधि ने बताया, ‘‘ हमारा सिस्टम भी गेम ऑफ थ्रोन्स के लिए काफी उत्साहित हो गया और उसने कुछ डायरेक्टीवी नाउ के यूजर्स को गलती से पहले ही यह शो दिखाया।’’

ये भी देखें:कांग्रेस का दावा- येदियुरप्पा ने बीजेपी के बड़े नेताओं को दिए थे 1800 करोड़

उन्होंने कहा, ‘‘ जब हमें इस गलती के बारे में पता चला तो हमने तुरंत इसे ठीक किया।’’

एचबीओ का मालिकाना हक भी एटीएंडटी के पास ही है।

(भाषा)



\
Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story