×

Israel Hamas War: हमास ने 17 बंधक छोड़े, इजरायल ने 39 फलस्तीनी रिहा किए

Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीच बंधकों/बंदियों की ताजा अदला बदली हुई है। इज़राइल ने चार दिवसीय युद्धविराम के नवीनतम चरण में हमास द्वारा 13 इज़राइलियों और चार थाई नागरिकों को मुक्त करने के बाद अपनी जेलों से 39 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा कर दिया है।

Neel Mani Lal
Written By Neel Mani Lal
Published on: 26 Nov 2023 1:33 PM IST
Hamas released 17 hostages, Israel released 39 Palestinians
X

हमास ने 17 बंधक छोड़े, इजरायल ने 39 फलस्तीनी रिहा किए: Photo- Social Media

Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीच बंधकों/बंदियों की ताजा अदला बदली हुई है। इज़राइल ने चार दिवसीय युद्धविराम के नवीनतम चरण में हमास द्वारा 13 इज़राइलियों और चार थाई नागरिकों को मुक्त करने के बाद अपनी जेलों से 39 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा कर दिया है।

हुई अदला बदली

टेलीविजन फुटेज में मिस्र की ओर से बंधकों को गाजा छोड़ने के बाद राफा सीमा पार करते हुए दिखाया गया है। हमास ने 25 नवम्बर की देर रात बंदियों को रेड क्रॉस की अंतर्राष्ट्रीय समिति को सौंप दिया था। हमास द्वारा रिहा किए गए 13 इजराइलियों में से छह महिलाएं और सात बच्चे और किशोर हैं। रिहा किये गए सभी लोगों को अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी जांच हुई। सभी लोग स्वस्थ बताए गए हैं।

फलस्तीनी कैदी रिहा: Photo- Social Media

फलस्तीनी कैदी

फ़िलिस्तीनी समाचार एजेंसी वफ़ा की रिपोर्ट के अनुसार, दो इज़रायली जेलों से रिहा किए गए फ़िलिस्तीनी कैदियों में छह महिलाएँ और 33 नाबालिग हैं। रिहा किए गए लोगों में से कुछ लोग इजरायल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक में रामल्लाह में अल-बिरेह नगरपालिका चौक पर पहुंचे, जहां हजारों नागरिक उनका इंतजार कर रहे थे।

आत्मघाती हमलावर

रिहा किए गए सबसे प्रमुख फिलिस्तीनी 37 वर्षीय इसरा जाबिस हैं, जिन्हें 2015 में एक चेक पॉइंट पर अपनी कार में गैस सिलेंडर में विस्फोट किया था। उसे एक पुलिस अधिकारी को घायल करने का दोषी ठहराया गया और 11 साल जेल की सजा सुनाई गई थी।

ये भी पढ़ें: Imran Khan: बुशरा बीबी से शादी बनी अब इमरान की नई मुसीबत, पूर्व पति पहुंचा कोर्ट, धोखाधड़ी से निकाह करने का लगाया आरोप

अमेरिकी भूमिका

अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के अनुसार, जब बंधकों की रिहाई के दूसरे दिन कुछ विलंब दिखाई दिया तब राष्ट्रपति बिडेन ने 25 नवम्बर को कतर के अमीर और कतर के प्रधानमंत्री से सीधे बात की।

अमेरिकी राष्ट्रपति बिडेन: Photo- Social Media

मानवीय सहायता

संयुक्त राष्ट्र ने कहा हैवकि उसे 7 अक्टूबर के बाद से गाजा पट्टी में प्रवेश करने के लिए मानवीय सहायता का सबसे बड़ा काफिला मिला है, जिसमें 24 नवम्बर की सुबह से शुरू हुए अस्थायी संघर्ष विराम के दौरान 137 ट्रक माल उतारा गया। इसके बाद तड़के कई और वाहन ईंधन और रसोई गैस लेकर आए।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story