TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

अमेरिका और ईरान में तनाव, यमन के विद्रोहियों का सऊदी अरब हवाई अड्डे पर हमला

यमन के ईरान समर्थित हूती विद्रोहयों ने सऊदी अरब के एक हवाई अड्डे और सेना के एक ठिकाने पर बम लदे हुए ड्रोन से हमला किया। फिलहाल, किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं मिली है।

Dharmendra kumar
Published on: 22 May 2019 10:18 AM IST
अमेरिका और ईरान में तनाव, यमन के विद्रोहियों का सऊदी अरब हवाई अड्डे पर हमला
X

दुबई: यमन के ईरान समर्थित हूती विद्रोहयों ने सऊदी अरब के एक हवाई अड्डे और सेना के एक ठिकाने पर बम लदे हुए ड्रोन से हमला किया। फिलहाल, किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं मिली है।

सऊदी अरब के शहर नजरान पर यह हमला ऐसे वक्त हुआ है, जब ईरान ने यूरेनियम संवर्द्धन की क्षमता बढ़ाने की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें...कर्नाटक : सीएम कुमारस्वामी ने पार्टी नेताओं से की मुलाक़ात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

ड्रोन हमले के बारे में हूती के अल मसिराह सेटेलाइट न्यूज चैनल ने कहा है कि उसने कासेफ 2के ड्रोन से नजरान में एक एयरपोर्ट को निशाना बनाकर ‘आयुध भंडार’ पर हमला किया।

यह भी पढ़ें...लुप्तप्राय जानवरों के संरक्षण के लिए पर्यावरण मंत्रालय का अभियान

नजरान रियाद से 840 किलोमीट दूर है। यह सऊदी अरब-यमन की सीमा के पास है। हूती विद्रोही आए दिन इस शहर को निशाना बनाते हैं।

एपी



\
Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story