×

भयानक तूफान से हिला शहर: मच गया तांड़व अब तक 47 की मौत

तूफान के कारण लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीं देश का काफी बड़ा हिस्सा अंधेरे में डूब गया है। तूफान के कारण कई जगहों पर बाढ़ का पानी भी जमा हो गया है। तूफान के कारण लोगों को स्कूल, जिम और सरकारी इमारतों में बने राहत शिविरों में रात गुजारनी पड़ी है।

Shivakant Shukla
Published on: 30 Dec 2019 1:30 PM IST
भयानक तूफान से हिला शहर: मच गया तांड़व अब तक 47 की मौत
X

मनीलाः फिलीपींस में क्रिसमस को आए फैनफोन तूफान के कारण मरने वालों की संख्या 47 हो गई है। जानकारी के अनुसार अभी मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है। राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन परिषद (NDRRMC) के सूचना के अनुसार तूफान के कारण मध्य फिलीपींस के चार क्षेत्र तथा दक्षिणी फिलीपींस में मिंडानाओ द्वीप के पूर्वोत्तर हिस्से में लोगों की मौत हुई है।

आपदा एजेंसी के अनुसार इलोइलो में 16, कापीज में 5, अल्कान में 5, सेबू में एक, दक्षिणी लेयटे में एक तथा लेयटे में पांच लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा बिलिरान में एक, पूर्वी समर में पांच, समर में एक, ओरिएंटल मिंडोरो में पांच तथा पश्चिमी मिंडोरो प्रांत में दो लोगों की मौत हुई है।

ये भी पढ़ें—नया साल-तगड़ा झटका: दुखी हुए यूजर्स, अब जेब पर आएगा दोगुना खर्च

पुलिस और अधिकारियों ने कहा कि इनमें से अधिकांश लोगों की मौत डूबने, पेड़ गिरने तथा बिजली की चपेट में आने के कारण हुई है। वहीं आपदा एजेंसी के अनुसार तूफान के कारण एक अरब पेसो (लगभग 190.70 लाख डॉलर) की नुकसान हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक तूफान में फंसे लोगों को ऊंचे स्‍थानों पर बने राहत शिविरों में ले जाया गया था। इसके साथ ही तूफान के कारण मकान तबाह हो गए और बड़े-बड़े पेड़ भी धाराशायी हो गए थे।

राहत शिविरों में गुजरी रात

तूफान के कारण लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीं देश का काफी बड़ा हिस्सा अंधेरे में डूब गया है। तूफान के कारण कई जगहों पर बाढ़ का पानी भी जमा हो गया है। तूफान के कारण लोगों को स्कूल, जिम और सरकारी इमारतों में बने राहत शिविरों में रात गुजारनी पड़ी है।

ये भी पढ़ें—कोयला खदान में बड़ा विस्फोट, पांच लोगों के मरने की खबर

इससे पहले भी हो चुका है बड़ी

बता दें कि 2013 में फिलीपिंस में तूफान हैयान आया था. इसकी चपेट में आने से 7300 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। हालांकि तूफान फनफोन को हैयान से कम शक्तिशाली बताया जा रहा है।



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story