×

चीन हुआ अकेला: अब मांग रहा इन देशों से मदद, जिनपिंग ने खुद किये सबको फोन

चीन इन दिनों कई विवादों से घिरा है। एलएसी तनाव के अलावा हांगकांग -ताइवान और साउथ चाइना सी में चीन की दादागिरी से उसके रिश्ते अन्य देशों से खराब हो गए हैं।

Shivani
Published on: 15 Sept 2020 9:06 AM IST
चीन हुआ अकेला: अब मांग रहा इन देशों से मदद, जिनपिंग ने खुद किये सबको फोन
X

लखनऊ: भारत और चीन के बीच एलएसी को लेकर जारी विवाद में जिनपिंग सरकार और चीन खुद फंसता जा रहा है। जब से चीन ने लद्दाख में भारतीय सीमा के पास घुसपैठ करने और क्षेत्रों पर कब्जा जमाने के मंसूबों के तहत साजिश करनीय शुरू की, तब से वह भारतीय सैनिकों से लगातार हार रहा है। वहीं अंतराष्ट्रीय मंच पर भी अलग थलग हो गया। भारत के अलावा अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और जापान जैसे देश चीन के खिलाफ खड़े हैं। ऐसे में अब चीन की मुश्किलें बढ़ गयी हैं।

एलएसी, हांगकांग -ताइवान और साउथ चाइना सी पर तनाव

दरअसल, चीन इन दिनों कई विवादों से घिरा है। भारत के साथ एलएसी तनाव के अलावा हांगकांग -ताइवान और साउथ चाइना सी में चीन की दादागिरी से उसके रिश्ते अन्य देशों से खराब हो गए हैं। कोरोना को लेकर दुनियाभर में आलोचना झेल रहा चीन, इन मुद्दों पर पूरी तरह से घिर गया। अब हालात सुधारने पर विश्व पटल पर बिगड़े रिश्ते मजबूत करने के लिए जिनपिंग सरकार जुट गयी है।

ये भी पढ़ेंः छात्रों के लिए एलान: अगले हफ्ते से खुलेंगे स्कूल, केंद्र ने जारी की गाइडलाइंस

राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल से बात की

इस बाबत राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सोमवार को खुद जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल से फोन पर बातचीत की। इसके अलावा यूरोपीय यूनियन के कई नेताओं के साथ भी जिनपिंग ने फोन पर बातचीत कर अपना पक्ष रखा है। कहा जा रहा है कि बातचीत काफी सार्थक रही है। चीन और यूरोपीय यूनियन के बीच व्यापार, निवेश समझौते पर चर्चा की गति तेज करने पर सहमति बनी है।

india-china-LAC dispute president jinping talk many country leaders to reduce tension

ये भी पढ़ेंः अमेरिका सबसे बड़ा खतरा: चीन ने किया खुलासा, सामने आई ये रिपोर्ट

यूरोपियन संघ को मनाने में लगा चीन

बता दें कि यूरोपियन संघ चीन का सबसे बड़ा साझेदार है लेकिन इससे जुड़े 27 देश बीजिंग को लेकर अलग सोच रखते हैं। चीन ने जब हांगकांग में नया कानून लागू किया तो यूरोपियन संघ को ये पसंद नहीं आया। जर्मनी और फ़्रांस ने इसका कड़ा विरोध किया।

उनका चीन से छत्तीस का आंकड़ा है। ऐसे में यूरोपियन संघ के परिषद अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल, आयोग अध्यक्ष उर्सुला वोन डेर लेयेन और संघ के विदेश नीति प्रमुख जोसेफ बोरेल ने क्रमिक अध्यक्षता कर रहीं मर्केल का समर्थन किया है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shivani

Shivani

Next Story