×

भारत ने चीन को दिया मुंहतोड़ जवाब, लद्दाख में चीनी सैनिकों की घुसपैठ की साजिशें नाकाम

भारत में लद्दाख के गलवां नाला इलाके में भारतीय सीमा के अंदर चीनी सैनिकों की घुसपैठ की साजिशों को नाकाम कर दिया है।

Ashiki
Published on: 30 May 2020 4:13 AM GMT
भारत ने चीन को दिया मुंहतोड़ जवाब, लद्दाख में चीनी सैनिकों की घुसपैठ की साजिशें नाकाम
X

अंशुमान तिवारी

नई दिल्ली: भारत में लद्दाख के गलवां नाला इलाके में भारतीय सीमा के अंदर चीनी सैनिकों की घुसपैठ की साजिशों को नाकाम कर दिया है। भारत ने इस मामले में जवाबी कार्रवाई करते हुए सही समय पर काफी संख्या में भारतीय सैनिकों की तैनाती करके इस साजिश को नाकाम करने में कामयाबी हासिल की है। चीन ने भारत के इस इलाके में तेजी से घुसपैठ करने की साजिश रची थी मगर भारत की ओर से त्वरित कार्रवाई किए जाने के कारण चीन की घुसपैठ का खतरा टल गया है।

ये भी पढ़ें: कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बलों का अभियान शुरू, 2 आतंकियों के फंसे होने की सूचना

एलएसी पर भारत ने की त्वरित कार्रवाई

जानकार सूत्रों का कहना है कि लद्दाख के गलवां नाला इलाके में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास मई के पहले हफ्ते में चीनी सैनिकों का जमावड़ा शुरू हुआ था। चीनी सैनिकों की घुसपैठ की आशंका से भारतीय सेना चौकन्ना हो गई और त्वरित कदम उठाए जाने से चीन की साजिशें फेल हो गईं। चीन इस मामले में दोहरी चाल चल रहा है। एक ओर तो चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का कहना है कि एलएसी पर सबकुछ सामान्य है मगर दूसरी ओर अभी भी इस इलाके में काफी संख्या में चीनी सैनिकों का जमावड़ा बना हुआ है। चीनी सैनिकों ने इलाके में सौ तंबू गाड़ रखे हैं और वहां लगातार उसकी सैन्य गतिविधियां जारी हैं। हालांकि भारतीय सेना भी चौकन्ना है और चीन की किसी भी साजिश को नाकाम करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

सड़क बनाने का काम नहीं रोकेगा भारत

भारत की ओर से भारतीय पोस्ट केएम-120 के पास पुल वाली जगह पर सैनिकों की दो कंपनियां तैनात की गई हैं। भारतीय पोस्ट से 17 किलोमीटर दूर गलवां नाले के पास चीनी सैनिक गश्त में जुटे हुए हैं। भारत की ओर से गलवां नाला इलाके में चीन के सड़क बनाने पर पहले ही आपत्ति जताई जा चुकी है। दूसरी ओर चीन भारतीय पेट्रोलियम प्वाइंट 14 के पास भारतीय सेना की तरफ से पुल बनाने पर विरोध दर्ज करा चुका है। इसके साथ ही चीेन इस इलाके में भारत की तरफ से सड़क नेटवर्क तैयार किए जाने से भी खफा है। भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि इस इलाके में सड़क बनाने का काम नहीं रोका जाएगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का कहना है कि भारत की ओर से यह काम जारी रखा जाएगा और भारत इस मामले में किसी के दबाव में आने वाला नहीं है।

ये भी पढ़ें: उड़ीसा से आ रहे ट्रक में निकला ये: एसटीएफ ने तुरंत लिया एक्शन, कई गिरफ्तार

दबाव बनाने की कोशिश में जुटा है चीन

चीन इस मामले में भारत पर दबाव बनाने की कोशिश में जुटा हुआ है और निर्माण स्थलों के आसपास अक्सर अपने सैन्य हेलिकॉप्टर भेजता रहा है। चीन के ये हेलिकॉप्टर भारतीय सीमा में काफी कम ऊंचाई पर मंडराते हुए देखे गए हैं। जानकार सूत्रों का कहना है कि चीन ने एलएसी के इर्द-गिर्द 5000 से ज्यादा सैनिकों की तैनाती कर रखी है ताकि भारतीय सेना पर दबाव बढ़ाया जा सके।

ये भी पढ़ें: ग्राम्य विकास मंत्री ने बताया, UP की इन 19 नदियों का होगा पुनरोद्धार

मध्यस्थता के प्रस्ताव को ठुकराया

भारतीय विशेषज्ञों का कहना है कि चीन भारतीय सरजमीं पुलिस वाला पुलिस बनाने से भारत को नहीं रोक सकता। विदेश मामलों के विशेषज्ञ अनिल बाधवा ने कहा कि भारत चीन के साथ इस मुद्दे को बातचीत के जरिए हल करने की कोशिश करेगा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस मामले में मध्यस्थता का प्रस्ताव रखा था मगर भारत ने इस प्रस्ताव को विनम्रतापूर्वक ठुकराते हुए कहा है कि हम खुद ही इस मामले को हल करने में सक्षम हैं। दूसरी और चीन ने भी मध्यस्थता के अमेरिकी प्रस्ताव को ठुकरा दिया है।

ये भी पढ़ें: रेलवे ने बताई ट्रेनों के भटकने की वजह, श्रमिकों की मौतों पर दिया ये बयान

Ashiki

Ashiki

Next Story