×

भारतीय वायु सेना एफ-16 को मार गिराने के सबूत पेश करने में विफल: पाक सेना

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट किया,‘‘बार-बार दोहराने से झूठ सच में बदल नहीं जाता। एफ 16 को मार गिराने के सबूत होने का दावा करने के बावजूद भारतीय वायु सेना इसे पेश करने में नाकाम रही है।’’ 

SK Gautam
Published on: 9 April 2019 11:21 AM IST
भारतीय वायु सेना एफ-16 को मार गिराने के सबूत पेश करने में विफल: पाक सेना
X

इस्लामाबाद: पाकिस्तानी सेना ने सोमवार को कहा कि भारत जम्मू कश्मीर के नौशेरा में हवाई संघर्ष में पाकिस्तान के लड़ाकू विमान एफ-16 को मार गिराने के कोई भी सबूत पेश करने में विफल रहा है।

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट किया,‘‘बार-बार दोहराने से झूठ सच में बदल नहीं जाता। एफ 16 को मार गिराने के सबूत होने का दावा करने के बावजूद भारतीय वायु सेना इसे पेश करने में नाकाम रही है।’’

ये भी देखें:अमेठी की जनता का सवाल- साल भर बाद भी क्यों नहीं रखी जा सकी बारात घर की ईं

गफूर का यह बयान ऐसे वक्त आया है जब भारतीय वायुसेना ने एफ 16 को मार गिराने की अपनी बात के साक्ष्य के तौर पर सोमवार को रडार तस्वीरें जारी कीं।

(भाषा)



SK Gautam

SK Gautam

Next Story