×

ब्रिटेन : 'गंदी बात' करने के आरोप में भारतीय को साल भर की जेल

पर्यटन वीजा पर ब्रिटेन की यात्रा कर रहे एक भारतीय को इस साल के शुरू में मुंबई से मैनचेस्टर की लंबी दूरी की उड़ान के दौरान एक युवती पर यौन हमला करने के आरोप में 12 महीने की कैद की सजा सुनाई गई है। सजा की अवधि पूरी होने के बाद हरदीप सिंह को वापस भारत भेजा जाएगा। 

Rishi
Published on: 10 May 2019 8:14 PM IST
ब्रिटेन : गंदी बात करने के आरोप में भारतीय को साल भर की जेल
X

लंदन : पर्यटन वीजा पर ब्रिटेन की यात्रा कर रहे एक भारतीय को इस साल के शुरू में मुंबई से मैनचेस्टर की लंबी दूरी की उड़ान के दौरान एक युवती पर यौन हमला करने के आरोप में 12 महीने की कैद की सजा सुनाई गई है। सजा की अवधि पूरी होने के बाद हरदीप सिंह को वापस भारत भेजा जाएगा।

सिंह ने महिला को अपनी सीट पर लेटा दिया था। उसे मैनचेस्टर में मिंशुल स्ट्रीट क्राउन कोर्ट ने गुरुवार को 12 महीने की कैद की सजा सुनाई।

ये भी देखें : रेप पर बयान देने वाली आंटी की एंट्री बिग-बॉस के घर, जसलीन मथारू का ये रिएक्शन

ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस के एयरपोर्ट दस्ते की डिटेक्टिव कांस्टेबल कैथरीन इवान्स ने कहा, उड़ान के शुरू से ही सिंह का व्यवहार घृणित था। यह देखने के बाद कि महिला के साथ कोई नहीं है, सिंह ने उसकी जगह का अतिक्रमण किया, उसे परेशान किया और अनचाहे रूप से उसे छूने की कोशिश की जबकि पीड़िता ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि वह उससे बातचीत नहीं करना चाहती।

ये भी देखें : उफ्फ ये तस्वीरें! तारा सुतारिया का कातिलाना हुस्न गुनाह करवा के मानेगा

उन्होंने कहा, महिला और आसपास के यात्रियों के सोने तक इंतजार के बाद सिंह ने महिला पर यौन हमला किया। जब उसने हटने की कोशिश की तो उसका रास्ता बाधित किया। इस घटना के बाद डरी युवती ने किसी तरह उसे धक्का दिया और भागकर वहां से निकली और लोगों को बताया।

सिंह छह महीने के पर्यटक वीजा पर ब्रिटेन आया था। महिला की उम्र 20से 30 साल के बीच है।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story