×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

''भारत नहीं, आंतरिक चरमपंथियों से है पाक के अस्तित्व को खतरा''

सीआईए के एक पूर्व निदेशक एवं अमेरिकी सेना के सेवानिवृत्त जनरल ने बृहस्पतिवार को कहा कि पाकिस्तान को यह स्वीकार करना चाहिए कि उसके अस्तित्व को खतरा भारत से नहीं बल्कि उसकी अपनी सरजमीं पर मौजूद चरमपंथियों से है।

Dharmendra kumar
Published on: 27 Jun 2019 10:52 PM IST
भारत नहीं, आंतरिक चरमपंथियों से है पाक के अस्तित्व को खतरा
X

लंदन: सीआईए के एक पूर्व निदेशक एवं अमेरिकी सेना के सेवानिवृत्त जनरल ने बृहस्पतिवार को कहा कि पाकिस्तान को यह स्वीकार करना चाहिए कि उसके अस्तित्व को खतरा भारत से नहीं बल्कि उसकी अपनी सरजमीं पर मौजूद चरमपंथियों से है।

यह भी पढ़ें…UP और गुजरात ATS ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले दो संदिग्धों को पकड़ा

जनरल (सेवानिवृत्त) डेविड एच पेट्रियस ने अमेरिकी सेना और खुफिया सेना में अपनी तैनाती के दौरान चरमपंथ पर लगाम कसने के प्रयासों में पाकिस्तान की मदद की कोशिश करने का समय याद किया।

यह भी पढ़ें…Viral Video: शराब पीने से टोकने पर दबंगों ने की दो होमगार्डों की पिटाई

उन्होंने कहा, ''पाकिस्तान के लिए चुनौती यह है कि उसने वास्तविकता के साथ इस बात को कभी स्वीकार नहीं किया कि देश के लिए अस्तित्व का खतरा भारत से नहीं है, असल में यह आंतरिक चरमपंथी हैं जो समाज और लोगों के जीवन के तत्वों को खत्म कर रहे हैं और कई मामलों में बहुत नुकसान पहुंचा रहे हैं।''



\
Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story