TRENDING TAGS :
ईरान: तबरेज में ऐतिहासिक बाजार में लगी आग
‘आईआरएनए’ ने बताया कि आग पर काबू पाने में छह घंटे लगे। 5500 दुकानों के बाजार की लगभग 150 दुकानें क्षतिग्रस्त हुई हैं।
तेहरान: उत्तर पश्चिमी शहर तबरेज के ऐतिहासिक बाजार में आग लग गयी, जिसमें 16 लोग मामूली रूप से घायल हुए। हालांकि आग पर दमकल कर्मियों ने काबू पा लिया है। ईरानी मीडिया ने यह जानकारी दी।
ये भी देंखे:चाइना मोबाइल को अमेरिका में प्रतिबंधित करने के प्रस्ताव पर होगा मतदान
आधिकारिक समाचार एजेंसी ‘आईआरएनए’ ने गुरुवार को एक खबर में बताया कि बुधवार रात करीब नौ बजे तबरेज के बाजार में लगी थी।
‘आईआरएनए’ ने बताया कि आग पर काबू पाने में छह घंटे लगे। 5500 दुकानों के बाजार की लगभग 150 दुकानें क्षतिग्रस्त हुई हैं।
आग कैसे लगी इसका अभी कुछ पता नहीं चल पाया है।
ये भी देंखे:गौतम गंभीर बोले- केजरीवाल जैसा मुख्यमंत्री होने पर मुझे शर्म महसूस होती है
इस बाजार को 2010 में यूनेस्को ने विश्व की ऐतिहासिक धरोहर का दर्जा दिया था।
(भाषा)
Next Story