TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

इस्राइल ने अपने नागरिकों से श्रीलंका छोड़ने को कहा

इस्राइल के आतंकवाद निरोधक ब्यूरो ने अपने परामर्श में कहा कि सुरक्षा एवं विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से सलाह- मशविरा करने के बाद यात्रा चेतावनी जारी की गई।

Roshni Khan
Published on: 25 April 2019 12:04 PM GMT
इस्राइल ने अपने नागरिकों से श्रीलंका छोड़ने को कहा
X

यरूशलम: इस्राइल ने ईस्टर पर श्रीलंका में हुए भीषण बम विस्फोटों के बाद फिर से हमले की आशंका का हवाला देते हुए बृहस्पतिवार को श्रीलंका में मौजूद अपने नागरिकों से देश छोड़ने का अनुरोध किया।

ये भी देखें:राहुल के फैसले पर बोले बाजवा, ‘मिशन 13’ के लिये राज्य नेतृत्व को जवाबदेह ठहराएं

इस्राइल के आतंकवाद निरोधक ब्यूरो ने अपने परामर्श में कहा कि सुरक्षा एवं विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से सलाह- मशविरा करने के बाद यात्रा चेतावनी जारी की गई।

ब्यूरो ने कहा कि बिगड़ती सुरक्षा स्थिति को देखते हुए चेतावनी जारी की गई। ब्यूरो ने कहा कि आशंका है कि यह घटनाक्रम अभी खत्म नहीं हुआ है और निकट भविष्य में इस तरह की घटना फिर से हो सकती है।

इस्राइल के प्रधानमंत्री बेन्जामिन नेतन्याहू ने इन हमलों के बीच श्रीलंकाई अधिकारियों को मदद का प्रस्ताव दिया।

गौरतलब है कि आत्मघाती हमलावरों ने ‘ईस्टर संडे’ पर अनुयायियों से खचाखच भरे गिरजाघरों और आलीशान होटलों में खुद को बम से उड़ा लिया था जिसमें करीब 360 लोगों की जान चली गई थी। श्रीलंका के जवान संदिग्धों की तलाश में जुटे हुए हैं।

ये भी देखें:जौनपुर में बोले सीएम योगी: कानून को हाथ में लेने वालों की खैर नहीं

विस्फोटों में कई विदेशी नागरिक भी मारे गये जिसमें डेनमार्क के एक अरबपति के तीन बच्चे, ब्रिटेन के आठ, भारत के दस और अमेरिका के चार नागरिक शामिल हैं।

(भाषा)

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story