TRENDING TAGS :
गाजा पट्टी से दागे गए 2 रॉकेट, इजरायल ने जवाबी कार्रवाई में की स्ट्राइक
इस कार्रवाई के बाद ऐसा लग रहा है कि गाजा और इज़राइल के बीच हिंसा भड़क सकती है। दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। हालांकि, अभी तक हिंसा की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।
नई दिल्ली: पूरी दुनिया में आतंक से सभी देश परेशान हैं। जहां अभी न्यूजीलैंड में एक मस्जिद को निशाना बनाकर ज्ञारी गोलीबारी से करीब 50 बेकसूर लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया।
वहीं 14 मार्च को गाजा पट्टी की तरफ से मिसाइल दागी गई थी। जिसके बाद इजरायल ने जवाबी कार्रवाई में एक स्ट्राइक की है। इजरायल की सेना ने कहा कि गाजा की तरफ से दो मिसाइलें दागी गई थीं जिसके में हमने कार्रवाई की है।
ये भी पढ़ें— रजिस्टरी कार्यालय ट्रांसफर का विरोध कर रहे वकीलों ने कमिश्नर कार्यालय का किया घेराव
सेना ने बयान में कहा कि उन्होंने हमास के उस कार्यालय परिसर को भी निशाना बनाया जहां से वह अधिकृत वेस्ट बैंक में अपने आतंकी अभियान चलाता है। गाजा के एक सूत्र ने बताया कि हमास और इसके सहयोगी इस्लामिक जिहाद से जुड़े हुए दर्जनों ठिकानों को पूरे गाजा में निशाना बनाया गया है।
सूत्र ने बताया कि 100 हमलों में 40 से ज्यादा स्थानों को निशाना बनाया गया। इस हमले में एक दंपति घायल हुआ है क्योंकि दक्षिणी गाजा पट्टी के रफाह में हुए हमले में इनका घर क्षतिग्रस्त हो गया था। यहां के निवासियों का कहना है कि इस हमले की प्रतिक्रिया में इजराइल की तरफ कई रॉकेट दागे गए हैं।
ये भी पढ़ें— तेरी मिट्टी में मिल जावां, गुल बन के मैं खिल जावां, फिल्म केसरी का नया गाना
इस कार्रवाई के बाद ऐसा लग रहा है कि गाजा और इज़राइल के बीच हिंसा भड़क सकती है। दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। हालांकि, अभी तक हिंसा की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।
बता दें कि बृहस्पतिवार (14 मार्च) को रॉकेट से इजराइल के शहर तेल अवीव पर हमला हुआ था। 2014 के बाद पहली बार तेल अवीव को निशाना बनाया गया है। हालांकि इस हमले से किसी के हताहत होने या नुकसान की खबर नहीं है। इस हमले के बाद इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने सैन्य प्रमुख के साथ और अन्य सुरक्षा अधिकारियों के साथ आपात बैठक की। बैठक के शीघ्र बाद ही इजराइल के लड़ाकू विमानों ने दक्षिणी और मध्य गाजा को निशाना बनाया।
ये भी पढ़ें— महाराष्ट्र: वंचित बहुजन आघाडी ने 37 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की