TRENDING TAGS :
पाकिस्तानी मीडिया में भी छाया जम्मू-कश्मीर का मसला, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
दि एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने खबर को इस अंदाज में लीड स्थान दिया है : भारत ने आननफानन में लाये आदेश से कश्मीर का स्पेशल स्टेटस ख़तम किया। पकिस्तान टुडे ने सीमा पर तनाव और अनुच्छेद 370 संबंधी खबरों को अलग अलग प्रमुख स्थान दिया है।
इस्लामाबाद: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 समाप्त करने फैसले को पाकिस्तानी मीडिया ने जोर शोर से उठाया है। सभी पाकिस्तानी न्यूज़ वेब साइट्स पर कश्मीर से सम्बंधित खबरें और लेख प्रमुखता से दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: LIVE: जम्मू-कश्मीर और लद्दाख होंगे केंद्र शासित राज्य, आर्टिक्ल 370 हटा
दि डौन की वेब साईट के होम पेज पर अमित शाह की बड़ी तस्वीर के साथ और कश्मीर से 370 समाप्त करने की खबर प्रमुखता से दी गयी है। इसके अलावा एक खबर में कश्मीरियों के ट्वीट दिए गए हैं। साथ की महबूबा मुफ़्ती और ओमर अब्दुल्ला की नजरबंदी की खबर को भी प्रमुखता दी गयी है।
पाकिस्तान को हो रही खलबली
डौन ने सम्पादकीय में सवाल उठाया है कि क्या मोदी की योजना पार्टी के वोट बेस को ध्यान में रख कर बनाई गयी है। वेब साईट ने कश्मीर सीमा पर हुई घटनाओं की खबरें और पाकिस्तानी तैयारी के बारे में जानकारी डी है।
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर पर जायरा वसीम का बड़ा बयान, किया ये ट्वीट
दि इंटरनेशनल न्यूज़ वेब साईट ने लीड खबर दी है कि बीजेपी ने आर्टिकल 370 ख़तम किया। एक खबर ये भी दी है कि पाकिस्तान इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ़ जस्टिस में अपील करेगा।
यह भी पढ़ें: क्या है आर्टिकल 35ए और 370, जानिए वो सब कुछ जिसे लेकर कश्मीर में उठा है तूफान
दि एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने खबर को इस अंदाज में लीड स्थान दिया है : भारत ने आननफानन में लाये आदेश से कश्मीर का स्पेशल स्टेटस ख़तम किया। पकिस्तान टुडे ने सीमा पर तनाव और अनुच्छेद 370 संबंधी खबरों को अलग अलग प्रमुख स्थान दिया है।