TRENDING TAGS :
जापान का निजी रॉकेट पहली बार बाह्य अंतरिक्ष में पहुंचा
इंटरस्टेलर टेक्नोलॉजी कारपोरेशन का कहना है कि मानवरहित मोमो-3 रॉकेट प्रशांत महासागर में गिरने से पहले 100 किलोमीटर (60 मील) से अधिक की ऊंचाई पर चला गया था।
टोक्यो: जापान की एक एयरोस्पेस स्टार्टअप कंपनी ने अंतरिक्ष में एक छोटे रॉकेट का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया है। इंटरस्टेलर टेक्नोलॉजी कारपोरेशन का कहना है कि मानवरहित मोमो-3 रॉकेट प्रशांत महासागर में गिरने से पहले 100 किलोमीटर (60 मील) से अधिक की ऊंचाई पर चला गया था।
कंपनी का कहना है कि यह साबित करता है कि एक व्यावसायिक रॉकेट अंतरिक्ष तक पहुंच सकता है। दस मीटर लंबे और 50 सेंटीमीटर व्यास वाले इस रॉकेट का वजन लगभग 1 टन है। रॉकेट पेलोड (अंतरिक्ष उपकरण) को कक्षा में छोड़ने में सक्षम है।
लाइवडोर कंपनी के पूर्व अध्यक्ष ताकाफुमी होरी द्वारा 2013 में स्थापित कंपनी का उद्देश्य उपग्रहों को अंतरिक्ष में ले जाने के लिए कम लागत वाले व्यावसायिक रॉकेट बनाना है।
भाषा
ये भी पढ़ें...जापान : वार्ड असेम्बली चुनावों में मिली ‘योगी’ को जीत, रचा इतिहास
Next Story