×

जवाद ज़रीफ-ईरान के साथ जंग के लंबा नहीं खींचने की ट्रंप की सोच भ्रम है

ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद ज़रीफ को आगाह किया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप यह सोचकर गलती कर रहे हैं कि दोनों देशों के बीच जंग लंबे वक्त तक नहीं चलेगी।

Roshni Khan
Published on: 28 Jun 2019 11:11 AM IST
जवाद ज़रीफ-ईरान के साथ जंग के लंबा नहीं खींचने की ट्रंप की सोच भ्रम है
X

तेहरान: ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद ज़रीफ को आगाह किया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप यह सोचकर गलती कर रहे हैं कि दोनों देशों के बीच जंग लंबे वक्त तक नहीं चलेगी।

ट्रंप ने एक दिन पहले कहा था कि वह ईरान के साथ युद्ध नहीं चाहते हैं और अगर जंग होती है तो यह लंबी नहीं चलेगी।

ये भी देंखे:उत्तर प्रदेश में देर रात चली IAS अफसरों की तबादला एक्सप्रेस

ज़रीफ ने ट्वीट किया, ‘‘ ईरान के साथ कम अवधि की जंग करना एक भ्रम है।’’

विदेश मंत्री ने यह भी ट्वीट किया कि जो भी युद्ध शुरू करेगा, वो इसे खत्म नहीं कर पाऐगा।

गौरतलब है कि ट्रंप ने बुधवार को संकेत दिया था कि अगर टकराव होता है तो हवाई हमले किए जाएंगे और थल सेना का इस्तेमाल नहीं होगा।

ये भी देंखे:पाक संसद ने अगले वित्त वर्ष के लिए 1,150 अरब रुपये के रक्षा बजट को मंजूरी दी

फॉक्स बिज़नेस न्यूज ने ट्रंप से अमेरिका द्वारा ईरान के साथ युद्ध करने के बारे में सवाल किया था।

ट्रंप ने कहा, ‘‘मैं उम्मीद करता हूं कि अमेरिका ईरान के साथ युद्ध नहीं करेगा लेकिन अगर जंग होती है तो अमेरिका बहुत मजबूत स्थिति में है। मैं आपको यह बता सकता हूं कि युद्ध लंबा नहीं खिंचेगा। मैं थल सैनिकों की बात नहीं कर रहा हूं।’’



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story