TRENDING TAGS :
व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप के साथ दिखीं किम कर्दाशियां, जानिए क्या है मामला
रियलिटी स्टार किम कर्दाशियां गुरुवार को एक बार फिर अमेरिका के व्हाइट हाउस पहुंची और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलीं। किम ने व्हाइट हाउस में सेकंड चांस हायरिंग एंड री-एंट्री इवेंट में हिस्सा लिया।
वॉशिंगटन: रियलिटी स्टार किम कर्दाशियां गुरुवार को एक बार फिर अमेरिका के व्हाइट हाउस पहुंची और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलीं। किम ने व्हाइट हाउस में सेकंड चांस हायरिंग एंड री-एंट्री इवेंट में हिस्सा लिया।
किम कर्दाशियां ने पूर्व कैदियों को नौकरी पाने में मदद करने के लक्ष्य से एक नई पहल की घोषणा व्हाइट हाउस की हालिया यात्रा के दौरान की। किम कर्दाशियां ने ईस्ट रूम में लोगों से कहा कि पूर्व कैदी काम करना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें…शर्मनाक: यहां चाचा ने ही लूट ली भतीजी की अस्मत, 18 की उम्र में मां बनाकर छोड़ा
�
ब्लैक पैंट सूट और खूबसूरत हेयरस्टाइल में पहुंची किम ने अपनी स्पीच में बताया कि वे कैसे पूर्व कैदियों के लिए काम कर रही हैं और लड़ाई लड़ रह हैं। अपने भाषण में उन्होंने इवांका ट्रंप और उनके पति जैरेड कुशनर को मदद के लिए शुक्रिया भी अदा किया।
यह भी पढ़ें…जानिए पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की हवाई अड्डे पर क्यों ली गई तलाशी
किम ने कहा, "मैं बदलाव लाना चाहती थी और सही काम करना चाहती थी, पर मुझे नहीं पता था कि मैं क्या करू। किम ने एक राइड-शेयर प्रोग्राम का भी परिचय भी दिया। इस प्रोग्राम के तहत पूर्व कैदियों को नौकरी ढूंढने, काम और परिवार से मिलने के लिए परिवहन में इस्तेमाल किए जाने वाले गिफ्ट कार्ड दिए जायेंगे। किम ने राष्ट्रपति ट्रंप को उनके योगदान के लिए शुक्रिया अदा किया।