×

हार के बाद ट्रंप को तगड़ा झटका: पत्नी मेलानिया देंगी तलाक, लेंगी ये बड़ा बदला

मेलानिया मिनटों की गिनती कर रही हैं चुनाव हारने के बाद जैसे ही ट्रंप व्हाइट हाउस से बाहर आएंगे मेलानिया उन्हें तलाक दे देंगी। बता दें कि इस हार को स्वीकार करने से ट्रंप मुकर रहे हैं।

Newstrack
Published on: 9 Nov 2020 12:39 PM IST
हार के बाद ट्रंप को तगड़ा झटका: पत्नी मेलानिया देंगी तलाक, लेंगी ये बड़ा बदला
X
हार के बाद ट्रंप को तगड़ा झटका: पत्नी मेलानिया देंगी तलाक, लेंगी ये बड़ा बदला

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस बार का राष्ट्रपति चुनाव हार गए हैं। इस बार यह लड़ाई अमेरिका में राष्ट्रपति पद की दावेदारी करने वाले रिपब्लिकन उम्मींदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक जो बाइडन के बीच थी। जो बाइडन को इस चुनाव में जीत मिली है। अब खबर ये आ रही है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हार का झटका लगने के बाद, एक दूसरा झटका लगने वाला है। ऐसा कहा जा रहा है कि मेलानिया ट्रंप अब ट्रंप को तलाक दे देंगी।

हार को स्वीकार करने से मुकर रहे हैं ट्रंप

पूर्व सहयोगियों ने यह बताते हुए दावा किया है कि मेलानिया मिनटों की गिनती कर रही हैं चुनाव हारने के बाद जैसे ही ट्रंप व्हाइट हाउस से बाहर आएंगे मेलानिया उन्हें तलाक दे देंगी। बता दें कि इस हार को स्वीकार करने से ट्रंप मुकर रहे हैं। उन्होंने बाइडन की जीत को गलत बताया है।

बाइडन द्वारा जीत का दावा किए जाने के पांच घंटे बाद ट्रंप ने ट्वीट किया और चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है। साथ ही यह भी दावा किया है कि चुनाव में उन्हें 7 करोड़ 10 लाख वैध वोट मिले हैं और जीत उनकी हुई है। 28 वर्षीय मेलानिया और 52 वर्षीय डोनाल्ड ट्रंप के बीच अफेयर की शुरुआत 1998 में हुई थी।

trump vs joe biden

ये भी देखें: दिवाली से पहले सोना और चांदी हुआ महंगा, फटाफट चेक करें नया रेट

व्हांइट हाउस से बाहर आते ही ट्रंप तलाक का दे देंगी मेलानिया

एक खबर के अनुसार, ट्रंप के पूर्व सहयोगी ओमारोसा मानिगॉल्ट न्यूंमैन (Omarosa Manigault Newman) की ओर से यह दावा किया गया है कि चुनाव में हार के बाद मेलानिया डोनाल्ड ट्रंप का हाथ छोड़ सकती हैं। न्यू मैन ने कहा, 'मेलानिया पलों को गिन रही हैं कि कब ट्रंप व्हांइट हाउस से बाहर आएंगे और वो तलाक दे देंगी।'

Melania Trump will divorce Trump-3

मेलानिया का ट्रंप से बदला

ट्रंप के पूर्व सहयोगी ओमारोसा ने यहा तक दावा किया कि 15 साल पुरानी शादी के बंधन को मेलानिया ने तोड़ दिया है। हालांकि मेलानिया ने सार्वजनिक तौर पर चुनाव के मामले पर कुछ भी नहीं बोला है, उन्होंने निजी तौर पर अपना विचार दिया है। उन्होंने कहा कि मेलानिया, ट्रंप से बदला लेने के लिए अब कोई रास्ता खोज रही हैं।

Melania Trump will divorce Trump-2

ये भी देखें: अर्नब गोस्‍वामी जेल में रहेंगे या मिलेगी जमानत, आज कोर्ट करेगा फैसला

दो देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें



Newstrack

Newstrack

Next Story