×

जोसेफिन को लिखे नेपोलियन का प्रेम पत्र 5,00,000 यूरो में नीलाम

1796 में इटली अभियान के दौरान लिखे गये एक पत्र में फ्रांस के बोनापार्ट ने कहा, ‘‘मेरी प्यारी दोस्त आपकी ओर से हमें कोई पत्र नहीं मिला। जरूर कुछ खास चल रहा है इसलिए आप अपने पति को भूल गई हैं। हालांकि, काम और बेहद थकावट के बीच में केवल और केवल आपकी याद आती है।’’

Roshni Khan
Published on: 5 April 2019 10:20 AM IST
जोसेफिन को लिखे नेपोलियन का प्रेम पत्र 5,00,000 यूरो में नीलाम
X

पेरिस: फ्रांस के नेपोलियन बोनापार्ट द्वारा अपनी पत्नी जोसेफिन को लिखे गये तीन प्रेम पत्र कुल 5,13,000 यूरो (575,000 अमेरिकी डॉलर) में बृहस्पतिवार को नीलाम किए गए। तीनों पत्र 1796 और 1804 के बीच में लिखे गये थे। ड्रोउट नीलामी घर ने यह जानकारी दी है।

ये भी देखें:आव्रजन और व्यापार को अलग-अलग रखें ट्रंप : मैक्सिको

1796 में इटली अभियान के दौरान लिखे गये एक पत्र में फ्रांस के बोनापार्ट ने कहा, ‘‘मेरी प्यारी दोस्त आपकी ओर से हमें कोई पत्र नहीं मिला। जरूर कुछ खास चल रहा है इसलिए आप अपने पति को भूल गई हैं। हालांकि, काम और बेहद थकावट के बीच में केवल और केवल आपकी याद आती है।’’

ये भी देखें:छत्तीसगढ़ : सीआरपीएफ के दो जवान नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में घायल

फ्रेंच एडर और एगुट्स हाउसों की ओर से ऐतिहासिक थीम पर आधारित नीलामी में एक दुलर्भ इनिग्मा एन्क्रिप्शन मशीन को भी शामिल किया गया था जिसका इस्तेमाल नाजी जर्मनी ने द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान किया था। इसकी नीलामी 48,100 यूरो में हुई।



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story