×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

नासा के ग्रह खोज उपग्रह ने धरती के आकार के ग्रह का पता लगाया

ट्रांजिस्टिंग एक्सोप्लेनेट्स सर्वे सैटेलाइट (टीईएसएस) ने उसी मंडल में वरुण ग्रह के आकार के एक ग्रह की खोज की है। यह अध्ययन एस्ट्रोफिजिकल जर्नल लैटर्स में प्रकाशित हुआ है।

Roshni Khan
Published on: 16 April 2019 3:47 PM IST
नासा के ग्रह खोज उपग्रह ने धरती के आकार के ग्रह का पता लगाया
X

वॉशिंगटन: नासा के नए ग्रह खोज उपग्रह ने धरती के आकार के नये बाह्य ग्रह की खोज की है जो 53 प्रकाश वर्ष दूर एक सितारे की कक्षा में मौजूद है।

ये भी देखें:बल्ले और गेंद से कुछ साबित करना चाहता है हार्दिक : रोहित

ट्रांजिस्टिंग एक्सोप्लेनेट्स सर्वे सैटेलाइट (टीईएसएस) ने उसी मंडल में वरुण ग्रह के आकार के एक ग्रह की खोज की है। यह अध्ययन एस्ट्रोफिजिकल जर्नल लैटर्स में प्रकाशित हुआ है।

ये भी देखें:फेसबुक मैसेंजर का नया फीचर, लोगों को बेसब्री से था इंतजार

अमेरिका के कार्नेजी इंस्टीट्यूशन फॉर साइंस की जोहाना टेस्के ने कहा, “यह बेहद उत्साहित करने वाला है कि महज एक साल पहले लॉन्च हुआ टीईएसएस ग्रहों की खोज के क्रम में पहले से ही एक जबर्दस्त बदलाव लाने वाला बन गया है।”

(भाषा)



\
Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story