×

नासा: पर्यटकों के लिए 2020 से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन खोले जाएंगे

नासा के मुख्य वित्तीय अधिकारी जेफ डेविट ने न्यूयॉर्क में कहा, ‘‘नासा व्यावसायिक अवसर पैदा करने के लिए अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन खोल रहा है और इन अवसरों की मार्केटिंग कर रहा है, जैसा हमने पहले कभी नहीं किया है।’’

PTI
By PTI
Published on: 8 Jun 2019 9:57 AM IST
नासा: पर्यटकों के लिए 2020 से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन खोले जाएंगे
X
अफवाहों पर ना दें ध्यान, एलियंस को लेकर NASA ने कर दिया ये ऐलान

न्यूयॉर्क: नासा ने कहा कि वह अंतरिक्ष पर्यटन सहित अन्य व्यवसायिक उपक्रमों के लिए 2020 से अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) को खोलेगा। वहां एक रात ठहरने के लिए 35,000 डॉलर अदा करना होगा।

ये भी देंखे:गिरिराज सिंह ने भारतीय क्रिकेटर धोनी को बताया एक सच्चा देशभक्त

नासा के मुख्य वित्तीय अधिकारी जेफ डेविट ने न्यूयॉर्क में कहा, ‘‘नासा व्यावसायिक अवसर पैदा करने के लिए अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन खोल रहा है और इन अवसरों की मार्केटिंग कर रहा है, जैसा हमने पहले कभी नहीं किया है।’’

ये भी देंखे:PM मोदी मालदीव से पहले केरल में, करेंगे 5000 साल पुराने गुरुवायूर मंदिर के दर्शन

आईएसएस के उप निदेशक रॉबिन गैटेंस ने कहा कि प्रति वर्ष दो छोटे निजी अंतरिक्ष यात्रा मिशन होंगे।

नासा ने कहा कि मिशन 30 दिनों तक के लिए रहेगा। प्रति वर्ष लगभग एक दर्जन निजी अंतरिक्ष यात्री आईएसएस की यात्रा कर सकते हैं।

(भाषा)



PTI

PTI

Next Story