×

इस देश के पीएम ने किया कमाल, कोरोना को लेकर उठाया ये कदम

प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने कहा कि नेपाल और दुनिया के तमाम देशों में रहने वाले नेपाली नागरिकों को अपनी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखना चाहिए और जो लोग भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं, उन्हें पूरी हिम्मत के साथ इसका मुकाबला करके इसे हराना है।

SK Gautam
Published on: 14 April 2020 12:45 PM IST
इस देश के पीएम ने किया कमाल, कोरोना को लेकर उठाया ये कदम
X

नई दिल्ली: पड़ोसी देश नेपाल में नेपाली नव वर्ष 2077 की शुभकामनाएं देते हुए नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने एक वीडियो संदेश के ज़रिए कहा कि देश में अगर कोरोना वायरस न फैला होता तो उनकी जनता नए साल का उत्सव पूरे उत्साह से मनाती लेकिन यह मौका ऐसे वक्त में आया है कि जब देश ही नहीं पूरी दुनिया एक मुश्किल दौर से गुजर रही है। नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने ऐलान किया है कि जब तक कोरोना का संकट खत्म नहीं हो जाता वह अपना वेतन कोरोना बचाव और नियंत्रण फंड में आर्थिक सहायता के रूप में देंगे।

नागरिकों को अपनी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखना चाहिए- ओली

प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने कहा कि नेपाल और दुनिया के तमाम देशों में रहने वाले नेपाली नागरिकों को अपनी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखना चाहिए और जो लोग भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं, उन्हें पूरी हिम्मत के साथ इसका मुकाबला करके इसे हराना है। ऐसे में देश की जनता को सबसे ज्यादा संयम रखने की ज़रूरत है।

उन्होंने जनता को ये भी भरोसा दिलाया कि इस गंभीर संकट ने जिस तरह देश की अर्थव्यवस्था के लिए चुनौती और खतरा पैदा किया है, उससे निपटने के लिए उनकी सरकार कारगर योजना बनाने में लगी है। ओली को भरोसा है कि उनकी योजनाएं देश की अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने में कामयाब होंगी।

ये भी देखें: बम्पर भर्तियां: इन विभागों ने मांगे आवेदन, जाने कैसे कर सकते हैं अप्लाई

ओली ने की प्रधानमंत्री मोदी से बात

प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नेपाल के बीच नए साल के अवसर पर फोन पर लंबी बातचीत भी हुई। मोदी और ओली ने भरोसा जताया कि दोनों देश एक दूसरे के साथ मिलकर इस संकट से निपटेंगे। ओली ने बताया कि मोदी से उनकी बातचीत बेहद सकारात्मक रही और कोरोना जैसी महामारी के खतरे से लड़ने के साथ साथ एक दूसरे को ज़रूरी सामानों की आपूर्ति करने में आ रही मुश्किलों को दूर करने पर भी चर्चा हुई।

ये भी देखें: भारत में तीन मई तक सभी देशवासियों को लॉकडाउन में रहना होगा: पीएम मोदी

भारत हमेशा उनके साथ है- पीएम मोदी

दोनों देशों में लॉकडाउन की वजह से सामानों की आवाजाही में काफी दिक्कतें आ रही हैं, लेकिन इसी के बीच इसके लिए रास्ते निकाले जा रहे हैं। मोदी ने अपने ट्वीट के जरिए भी नेपाली नागरिकों को कोरोना के खिलाफ बहादुरी से लड़ने पर बधाई दी है और कहा है भारत हमेशा उनके साथ है। एक महीने पहले भी मोदी और ओली के बीच कोरोना वायरस से साझा तौर पर लड़ने और जीतने को लेकर रणनीति बनाने पर सार्थक चर्चा हुई थी।



SK Gautam

SK Gautam

Next Story