×

इस देश में नई गाइडलाइनः दफ्तरों के लिए सख्त, चर्च समेत पूजाघरों को काफी ढील

चर्च और अन्य पूजास्थलों में लोगों के एकत्र होने, समूह गायन, फर्नीचर आदि के इस्तेमाल पर पहले लगाई गई पाबंदियों को अब हटा दिया गया है। दरअसल ट्रम्प प्रशासन चाहता था कि चर्च आदि को अब खोल दिया जाना चाहिए।

राम केवी
Published on: 30 May 2020 3:33 PM IST
इस देश में नई गाइडलाइनः दफ्तरों के लिए सख्त, चर्च समेत पूजाघरों को काफी ढील
X

नई दिल्ली। अमेरिका के सेंटर फॉर डिज़ीज़ कंट्रोल एंड प्रीवेंशन यानी रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र ने कोरोना वायरस के ट्रांसमिशन को रोकने के लिए अपनी गाइड लाइन को अपडेट किया है। ये दिशा निर्देश ऑफिस बिल्डिंग और पूजास्थलों के बारे में भी हैं जिसमे दफ्तरों के लिए काफी सख्त हिदायत दी गई है। वहीं चर्च समेत अन्य पूजाघरों में अब काफी ढिलाई दी गई है।

दफ्तर के नियम

दफ्तरों के बारे में सीडीसी के दिशा निर्देश बहुत व्यापक हैं क्योंकि वहीं पर संक्रमण की सबसे ज्यादा गुंजाइश है। दिशानिर्देश में हर कर्मचारी की टेम्परेचर टेस्टिंग, हर डेस्क के बीच 6 फुट की दूरी, कॉमन एरिया में बैठने की कोई व्यवस्था नहीं, और प्रत्येक व्यक्ति के लिए हर समय फेस मास्क लगाना जरूरी किया गया है।

इसे भी पढ़ें

कोरोना से देश को बचाने के लिए कांग्रेस शुरू से सरकार के साथ: अधीर रंजन

जहां फिजिकल पार्टीशन मुमकिन न हो वहां स्पष्ट संकेतक लगाए जाने चाहिए ताकि हर व्यक्ति फिजिकल डिस्टेंडिंग से हर वक्त सचेत रहे। चाय के कप, मग, केतली, वाटर कूलर आदि वो सब चीजें जिनको कई लोग छूते हैं उन्हें हटा कर सिंगल यूज़ आइटम इस्तेमाल करने चाहिए।

व्यापक सैनिटाइज़ेशन

ऐसी सतह जो कॉमन है उसे बहुत अच्छी तरह सैनिटाइज़ किया जाना चाहिए। कार पूलिंग और पब्लिक ट्रांसपोर्ट का न्यूनतम इस्तेमाल किया जाना चाहिए।

पूजास्थल

चर्च और अन्य पूजास्थलों में लोगों के एकत्र होने, समूह गायन, फर्नीचर आदि के इस्तेमाल पर पहले लगाई गई पाबंदियों को अब हटा दिया गया है। दरअसल ट्रम्प प्रशासन चाहता था कि चर्च आदि को अब खोल दिया जाना चाहिए।

पहला मरीज

सीडीसी ने एक रिपोर्ट भी प्रकाशित की है जिसमें बताया गया है कि अमेरिका में संक्रमण कैसा पहुंचा। रिपोर्ट के अनुसार 18 जनवरी से 9 फरवरी के बीच चीन से आये एक व्यक्ति के कारण लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण फैला।

इसे भी पढ़ें

कोरोना से लड़ाई के लिए भारत में सख्त फैसले लिए गए: जेपी नड्डा

विदेश यात्रा न करने वाले व्यक्ति में संक्रमण 26 फरवरी को पाया गया था। ये व्यक्ति कैलिफोर्निया के सांता क्लारा काउंटी का था जो 13 फ़रवरी को बीमार पड़ा था। सामुदायिक संक्रमण 28 फरवरी को वाशिंगटन स्टेट में पता चला था।



राम केवी

राम केवी

Next Story