×

लाशों का ढ़ेर बनेगा पूरा पाकिस्‍तान, अब खतरनाक महामारी से कांपे इमरान

ब्रिटेन से शुरू हुई नई स्ट्रेन अब पाकिस्तान तक पहुंच गई है। पाकिस्तान के खस्ता हाल हालात अब और ज्यादा बर्बाद होते जा रहे हैं। ऐसे में सिंध प्रांत के स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने कहा है कि ब्रिटेन से लौटे 12 लोगों के नमूने की जांच की गई, जिसमें से पहले चरण में 6 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।

Newstrack
Published on: 29 Dec 2020 4:06 PM IST
लाशों का ढ़ेर बनेगा पूरा पाकिस्‍तान, अब खतरनाक महामारी से कांपे इमरान
X
लेकिन इनके संपर्क में आए करीबियों को भी क्वारंटीन कर दिया गया है। साथ ही बताया जा रहा है कि कोरोना का नया स्ट्रेन काफी संक्रामक है। इसने कोरोना प्रभावित इलाकों में नए केस में 300 प्रतिशत तक बढ़ोत्तरी हुई है।

इस्‍लामाबाद। कोरोना वायरस की ब्रिटेन से शुरू हुई नई स्ट्रेन अब पाकिस्तान तक पहुंच गई है। पाकिस्तान के खस्ता हाल हालात अब और ज्यादा बर्बाद होते जा रहे हैं। ऐसे में सिंध प्रांत के स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने कहा है कि ब्रिटेन से लौटे 12 लोगों के नमूने की जांच की गई, जिसमें से पहले चरण में 6 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इसमें से तीन लोगों को कोरोना वायरस का नया स्‍ट्रेन पाया गया है। हालाकिं नमूनों की जांच के दौरान जीन के स्‍वरूप से पता चला है क‍ि ब्रिटेन के नए कोरोना स्‍ट्रेन से 95 प्रतिशत बिल्कुल एक जैसे हैं। आकड़ों के अनुसार, पाकिस्‍तान में कोरोना वायरस के 475,085 मामले सामने आए हैं और करीब 10 हजार लोगों की मौत हो गई है।

ये भी पढ़ें... कोरोना: चार राज्यों में टीकाकरण का ड्राई रन रहा सफल- स्वास्थ्य मंत्रालय

कोरोना के नए स्‍ट्रेन को लेकर संपर्क

बापको बता दें कि कोरोना की नई स्ट्रेन के बारे में सिंध के स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की प्रवक्‍ता मीरन यूसूफ ने कहा कि इन नमूनों की अब अगले चरण की जांच की जाएगी। इन लोगों के संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है और उन्‍हें अलग-थलग रखा जा रहा है। वहीं इससे पहले शनिवार को विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने ट्वीट करके बताया कि वह ब्रिटेन की सरकार के साथ कोरोना के नए स्‍ट्रेन को लेकर संपर्क में है।

बता दें, कोरोना वायरस के नए स्‍ट्रेन की पहचान सितंबर महीने में दक्षिणी-पश्चिमी इंग्‍लैंड में की गई थी। फिर उसके बाद से ये पूरी दुनिया में धीरे-धीरे फैल रहा है। हालाकिं इससे पहले भारत में भी ब्रिटेन से लौटने वाले 6 मरीज म्यूटेंट कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। फिलहाल इन्हें आइसोलेशन में रखा गया है।

corona फोटो-सोशल मीडिया

ये भी पढ़ें...मिली पाकिस्तान की रहस्यमयी जनजाति, औरतों पर नहीं कोई पाबंदी

करीबियों को क्वारंटीन

लेकिन इनके संपर्क में आए करीबियों को भी क्वारंटीन कर दिया गया है। साथ ही बताया जा रहा है कि कोरोना का नया स्ट्रेन काफी संक्रामक है। इसने कोरोना प्रभावित इलाकों में नए केस में 300 प्रतिशत तक बढ़ोत्तरी हुई है।

जानकारी देते हुए बता दें, कि पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 8.12 करोड़ के पार पहुंच चुकी है जबकि अब तक 17.7 लाख से ज्यादा लोग इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी।

सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार

आपको बता दें, महामारी कोरोना के 10,207,871 मामलों के साथ भारत दूसरे स्थान पर है, जबकि देश में 147,901 लोगों की मौत हो चुकी है। सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, 10 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य देश ब्राजील (7,504,833), रूस (3,047,335), फ्रांस (2,619,616), ब्रिटेन (2,336,688), तुर्की (2,162,775), इटली (2,056,277), स्पेन (1,879,413), जर्मनी (1,672,643), कोलंबिया (1,603,807), अर्जेंटीना (1,590,513), मेक्सिको (1,383,434) हैं।

ये भी पढ़ें...पाकिस्तान और तुर्की में शुरू हुई जंग! इमरान की हालत खराब, ये कंपनी बनी वजह



Newstrack

Newstrack

Next Story