TRENDING TAGS :
पोम्पिओ को परमाणु वार्ता से हटाना चाहता है उ. कोरिया
उत्तर कोरिया ने गुरुवार को अमेरिका के साथ रुकी हुई परमाणु वार्ता से अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ को हटाने की मांग की । उ. कोरिया ने उनपर वार्ता को विफल करने का आरोप लगाया है।
सरकारी केसीएनए समाचार एजेंसी के मुताबिक, उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय के अमेरिकी मामलों के विभाग के महानिदेशक क्वान जोंग गन ने कहा, ‘‘मुझे डर है कि अगर पोम्पिओ फिर से वार्ता में शामिल होते हैं, तो बात एक बार फिर से रुक जाएगी और वार्ता उलझ जाएगी।’’
यह भी पढ़ें.....चीन की आर्थिक मदद से वेनेजुएला में संकट और गहरा हुआ: पोम्पिओ
उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए, अमेरिका के साथ बातचीत को फिर से शुरू करने के मामले में, मैं चाहता हूं कि हमारे संवाद समकक्ष के तौर पर पोम्पिओ को नहीं बल्कि किसी अन्य व्यक्ति को शामिल किया जाए जो हमसे संवाद करने में अधिक सावधान और परिपक्व हो।’’ एएफपी कृष्ण सुजाता सुजाता 1804 1436 सियोल
(एएफपी)
Next Story
सियोल: उत्तर कोरिया ने गुरुवार को अमेरिका के साथ रुकी हुई परमाणु वार्ता से अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ को हटाने की मांग की । उ. कोरिया ने उनपर वार्ता को विफल करने का आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ें.....चीन ने सुस्त पड़ी आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिए कंपनियों को दी करों में 45 अरब डॉलर की राहत