×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

इस कंपनी ने बनाया कोरोना वैक्सीन, पाकिस्तान में करेगी आखिरी फेज का ट्रायल

दुनियाभर में कोरोना वायरस तबाही मचा रहा है। इस जानलेवा वायरस की अभी तक कोई दवा नहीं है। हालांकि कई देश कोरोना की वैक्सीन बनाने में लगे हुए हैं जबकि रूस ने वैक्सीन बना लेने का दावा किया है।

Newstrack
Published on: 18 Aug 2020 6:55 PM IST
इस कंपनी ने बनाया कोरोना वैक्सीन, पाकिस्तान में करेगी आखिरी फेज का ट्रायल
X
कोरोना वायरस की वैक्सीन की फाइल फोटो

नई दिल्ली: दुनियाभर में कोरोना वायरस तबाही मचा रहा है। इस जानलेवा वायरस की अभी तक कोई दवा नहीं है। हालांकि कई देश कोरोना की वैक्सीन बनाने में लगे हुए हैं जबकि रूस ने वैक्सीन बना लेने का दावा किया है। अब पड़ोसी देश पाकिस्तान ने भी दावा किया है कि कोरोना वायरस की वैक्सीन के आखिरी फेज का ट्रायल करने जा रहा है।

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, पाकिस्तान के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (NIH) का कहना है कि उसे ड्रग रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ पाकिस्तान (DRAP) ने फेज-3 ट्रायल के लिए मंजूरी दे दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान चीनी कंपनियों द्वारा तैयार वैक्सीन का ट्रायल करेगा। इस वैक्सीन को चीनी कंपनी कैनसिनो और बीजिंग इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी की ओर से तैयार किया गया है। पाकिस्तान के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ ने बताया है कि ऐसा पहली बार होगा जब किसी भी वैक्सीन का पाकिस्तान में फेज-3 ट्रायल होने जा रहा है।

Imran khan इमरान खान

यह भी पढ़ें...भाजपा पर खतरा: मंत्रियों पर मंडरा रहे कोरोना के बादल, चपेट आये में ये नेता

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के प्रवक्ता का कहना है कि कैनसिनो कई देशों में फेज-3 ट्रायल शुरू करने जा रहा है। इन देशों में पाकिस्तान भी शामिल है। चीन, रूस, चिली, अर्जेंटीना में भी कैनसिनो अपनी कोरोना वैक्सीन का फेज-3 ट्रायल करने जा रही है।

यह भी पढ़ें...अक्षय ने 1 करोड़ किए दान, असम के बाढ़ पीड़ितों के लिए बढ़ाया मदद का हाथ

NIH के एग्जेक्यूटिव डायरेक्टर मेजर जनरल आमिर इकरम को पाकिस्तान में मल्टी सेंटर क्लिनिकल ट्रायल का प्रमुख जांचकर्ता बनाया गया है। पाकिस्तान में NIH, कैनसिनो और एजेएम फार्मा मिलकर इस ट्रायल को पूरा करेंगे।

यह भी पढ़ें...मेरठ की सरधना सीट से MLA ठाकुर संगीत सोमः इमेज दबंग, पर जनता के लिए मसीहा

पाकिस्तान की आगा खान मेडिकल यूनिवर्सिटी कराची, इन्डस हॉस्पिटल कराची, शौकत खानुम मेमोरियल हॉस्पिटल लाहौर और शिफा इंटरनेशनल हॉस्पिटल इस्लामाबाद में इस वैक्सीन का ट्रायल किया जाएगा। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि फेज-3 ट्रायल के बाद पाकिस्तान में भी इस वैक्सीन के उत्पादन का रास्ता साफ हो जाएगा।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story