×

Pakistan: इमरान खान ने फिर भारत की तारीफों के पुल बांधे, शरीफ सरकार को घेरा, बेतहाशा महंगाई से लोग खाने को मोहताज

Pakistan News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर भारत की तारीफ में लंबे लंबे पुल बांधे। इतनी ही नहीं बल्कि शरीफ सरकार की खिलाफत भी दिखी।

Anshuman Tiwari
Published on: 26 March 2023 11:23 AM IST
Pakistan: इमरान खान ने फिर भारत की तारीफों के पुल बांधे, शरीफ सरकार को घेरा, बेतहाशा महंगाई से लोग खाने को मोहताज
X
Imran Khan (Photo:Social Media)

Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान ने पाकिस्तान की मौजूदा खस्ता आर्थिक हालत के लिए देश की मौजूदा सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि शहबाज शरीफ सरकार की गलत नीतियों के कारण देश की जनता एक-एक दाने के लिए मोहताज हो गई है। लाहौर के मीनार-ए-पाकिस्तान में एक बड़ी रैली को संबोधित करते हुए इमरान खान ने एक बार फिर भारत की तारीफों के पुल बांधे।
बुलेट प्रूफ कंटेनर में रैली को संबोधित करने के लिए पहुंचे इमरान ने कहा कि पड़ोसी देश भारत में सही नीतियों के कारण महंगाई की दर नियंत्रित है और छह फ़ीसदी के आसपास है। दूसरी ओर पाकिस्तान की हालत खस्ता है क्योंकि यहां महंगाई की दर 30 फ़ीसदी से ऊपर पहुंच गई है। यही कारण है कि लोगों के खाने के लाले पड़ गए हैं।

बर्बादी के मुहाने पर पहुंचा पाकिस्तान

पाकिस्तान की सरकार की ओर से सुरक्षा कारणों से इमरान खान को लाहौर में रैली न करने की सलाह दी गई थी। पाकिस्तान सरकार का कहना था कि इस रैली के दौरान आतंकी हमला हो सकता है। इसके बावजूद इमरान खान रैली को संबोधित करने के लिए पहुंचे। वे भारी सुरक्षा बल के साथ बुलेट प्रूफ कंटेनर में रैली को संबोधित करने के लिए पहुंचे।
उन्होंने देश के ध्वस्त अर्थव्यवस्था का जिक्र करते हुए कहा कि आज देश की अवाम खाने के लिए मोहताज है। रोटी के लिए मारामारी मची हुई है और लोगों की जान जा रही है। उन्होंने कहा कि देश की मौजूदा सरकार की गलत नीतियों के कारण पाकिस्तान बर्बादी के मुहाने पर पहुंच गया है जबकि दूसरी ओर भारत ने महंगाई की दर को पूरी तरह नियंत्रित कर रखा है।

मौजूदा हुकूमत के पास कोई कार्ययोजना नहीं

उन्होंने देश में विदेशी मुद्रा भंडार की भारी कमी का जिक्र करते हुए कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए निर्यात में बढ़ोतरी की जानी चाहिए। उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए अपनी पार्टी की ओर से रोडमैप भी पेश किया। रविवार को तड़के लाहौर की इस बड़ी रैली को संबोधित करते हुए इमरान खान ने कहा कि देश की मौजूदा हुकूमत को यह बताना चाहिए कि देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए उसके पास क्या योजनाएं हैं।
पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे इस बात की बखूबी जानकारी है कि देश की मौजूदा हुकूमत के पास कोई कार्ययोजना नहीं है। इसी कारण पाकिस्तान लगातार बर्बादी की ओर बढ़ता जा रहा है। सच्चाई तो यह है कि देश के मौजूदा शासकों के पास देश को चलाने की क्षमता और योग्यता ही नहीं है। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में पाकिस्तान की जनसंख्या 22 करोड़ है, लेकिन सिर्फ 25 लाख लोग ही टैक्स देते हैं। टैक्स आधार बढ़ाए बिना पाकिस्तान को आर्थिक मजबूती नहीं दी जा सकती।

रैली को विफल बनाने की साजिश का आरोप

उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि मेरी रैली को विफल बनाने के लिए लोगों को मीनार-ए-पाकिस्तान तक आने से रोकने की कोशिश की गई। इसके बावजूद तमाम बाधाओं को पार करते हुए बड़ी संख्या में लोग रैली में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे। इमरान ने कहा कि इस रैली से यह संदेश निकलेगा कि लोगों के जुनून को बाधाओं और कंटेनरों से नहीं दबाया जा सकता।
उन्होंने दो हजार पीटीआई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किए जाने का जिक्र करते हुए कहा की रैली को सफल बनाने के लिए लोगों के बीच डर फैलाने की साजिश रची गई। जियो न्यूज के मुताबिक देश के विभिन्न हिस्सों से पीटीआई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किए जाने की खबरें मिली हैं।

सरकार की चेतावनी के बावजूद हुई रैली

सरकार की ओर से पहले ही इस रैली को लेकर अलर्ट जारी किया गया था। सरकार की ओर से चेतावनी दी गई थी कि विस्फोटक सामग्रियों के साथ आतंकवादी लाहौर पहुंच गए हैं और रैली के दौरान आतंकी हमला किया जा सकता है। इसके बावजूद इमरान खान बुलेट प्रूफ कंटेनर में रैली को संबोधित करने के लिए पहुंचे।
रैली के आयोजन से पूर्व उन्होंने अपने पीटीआई के कार्यकर्ताओं से अपील की थी कि उन्हें किसी भी सूरत में पीछे नहीं हटना है। इमरान खान ने अपने तीखे तेवर से साफ कर दिया है कि आने वाले दिनों में वे पाकिस्तान की शरीफ सरकार के लिए और बड़ी मुसीबत बनकर उभरेंगे।



Anshuman Tiwari

Anshuman Tiwari

Next Story