TRENDING TAGS :
इमरान खान के लिए सड़कों पर उतरे समर्थक, लाहौर में मोबाइल सिग्नल बंद, कवरेज पर भी रोक...हालात बेकाबू
Pakistan News: पाकिस्तान की राजनीति में फिर भूचाल आया है। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार करने पुलिस उनके निवास पर पहुंच गई है। समर्थक भी हाथों में लाठी-डंडे लिए तैनात हैं।
Pakistan News : पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी पर घमासान मचा है। मंगलवार (14 मार्च) को लाहौर में इमरान के निवास के बाहर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के समर्थकों की पुलिस के साथ भीषण झड़प हुई। पथराव और हिंसा का दौर अभी भी जारी है। लाहौर ही नहीं देश के अन्य कई बड़े शहरों में भी प्रदर्शन तेज हो गए हैं। वहीं, इमरान खान ने एक वीडियो जारी कर लोगों को बाहर आने को कहा।
पाकिस्तान के कई बड़े शहर जिनमें लाहौर (Lahore), इस्लामाबाद (islamabad), पेशावर (Peshawar), कराची (Karachi), फैसलाबाद (Faisalabad) और क्वेटा (Quetta) समेत कई शहरों में भी विरोध प्रदर्शन होने लगे हैं। पुलिस ने लाहौर में रुक-रुक कर आंसू गैस के गोले दागे। PTI कार्यकर्ताओं ने इमरान खान के आवास के साथ-साथ कैनाल रोड की ओर जाने वाले रास्ते को भी घेर लिया है। सभी के हाथों में लाठी-डंडे आदि हैं। लाहौर में मोबाइल सिग्नल बंद कर दिए गए हैं। साथ ही, कवरेज पर भी रोक लगा दी गई है।
पाकिस्तान की पॉलिटिक्स इस वक़्त करवट ले रही है। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Former PM imran khan) की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। इमरान को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस उनके निवास स्थान पर पहुंच चुकी है। लेकिन, इमरान समर्थकों की भारी भीड़ भी अपने नेता को बचाने जुट गई है। समर्थकों ने जमकर बवाल काटना शुरू कर दिया। इमरान खान के समर्थक हाथों में लाठी-डंडे लिए पुलिस के सामने खड़े हैं। पुलिस के साथ उनकी रस्साकशी जारी है।
Also Read
उल्लेखनीय है कि, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान पर एक महिला जज को धमकाने और तोशाखाना मामले में कोर्ट के सामने पेश नहीं होने को लेकर दो गैर जमानती वारंट जारी किए गए हैं। इसी वजह से पीटीआई चीफ इमरान खान पर गिरफ्तारी की तलवार लंबे वक़्त से लटक रही है। एक दिन पहले तो हेलीकॉप्टर के जरिए ही इस्लामाबाद पुलिस (Islamabad Police) इमरान को गिरफ्तार करने पहुंची थी। मगर, चालाकी से इमरान खान अपने घर से निकल एक रैली को संबोधित करने चले गए। समर्थकों के बड़े हुजूम के बीच से इमरान खान को पकड़ना पुलिस के लिए भी टेढ़ी खीर था।
तोशाखाना मामले में भी घिरे इमरान
दूसरी तरफ, इमरान खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही। उनके ऊपर एक के बाद एक कई मुक़दमे लादे जा रहे हैं। इमरान पर गिरफ्तारी की भी तलवार लटक रही है। इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लाहौर में उनके निवास स्थान जमान पार्क पहुंची है। उनकी गिरफ्तारी तोशाखाना मामले में होनी है। पुलिस का एक बड़ा जत्था जमान पार्क पहुंची है। मामले में उनके खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट सस्पेंड नहीं किया गया है।
मुझे कुछ होता है और ये मुझे मार देते हैं तो...
इमरान खान ने एक वीडियो जारी कर कहा, कि 'पुलिस मुझे पकड़ने के लिए आई है। उनका ख्याल है कि इमरान खान जेल में चला जाएगा तो कौम सो जाएगी। आपको इन्हें गलत साबित करना है। आपको बाहर निकलना है। मैं आपके लिए जंग लड़ रहा हूं। मुझे कुछ होता है और ये मुझे मार देते हैं तो आपको ये साबित करना होगा कि इमरान के बगैर भी ये कौन जद्दोजहद कर सकती है।'
Our people are our strength & people have come out once again to show they stand with our struggle for Haqeeqi Azadi & rule of law. We strongly condemn the raid on Bol TV which again shows the growing fascism in Pak. pic.twitter.com/2xGP95i6iv
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) March 13, 2023
क्या आज होगी गिरफ़्तारी?
पुलिस मंगलवार को एक बार फिर पूर्व पीएम की गिरफ़्तारी की कोशिशों में जुटी है। पुलिस इमरान को किसी भी कीमत पर गिरफ्तार करना चाहती है। लेकिन, उनकी पार्टी समर्थकों ने पुलिस के रास्ते रोक दिए। कई युवा और उत्साहित नौजवान हाथों में लाठी-डंडे लेकर अपने नेता की सुरक्षा में अड़े हैं। इस समर्थन पर मरियम नवाज शरीफ (Maryam Nawaz Sharif) ने कहा, 'अगर कोई भी पुलिस का जवान घायल होता है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी इमरान खान की होगी। इस समय पुलिस और समर्थक आमने-सामने हैं। हालांकि, विपरीत परिस्थितियों के बीच बड़ी हिंसा की आशंका जाहिर की जा रही है।
जज को देख लेने की बात कही थी
आपको बता दें, कि इस मामले में आखिर हुआ क्या था? केस की बात करें तो पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस्लामाबाद में जिला अदालत की सेशन जज जेबा चौधरी (Judge Jeba Chowdhary) को धमकी दी थी। इमरान खान ने महिला जज जेबा चौधरी को धमकी भरे लहजे में उन्हें देख लेने को कहा था। इसी बात से न्यायपालिका उनसे खफा है। जिसके बाद इस पूरे मामले ने तूल पकड़ा।
क्या है मामला?
पूर्व पीएम इमरान खान की PTI नेता शाहबाज गिल को पिछले साल राजद्रोह के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पिछले साल 17 अगस्त को पुलिस ने शाहबाज की रिमांड बढ़ाने की मांग की थी। पुलिस की मांग को कोर्ट ने स्वीकार कर लिया था। शाहबाज गिल की रिमांड बढ़ाने का फैसला जज जेबा चौधरी ने ही सुनाया था। जज के इस फैसले से इमरान खान खासे नाखुश थे। इमरान ने बाद में एक रैली में कहा, कि जज जेबा चौधरी जानती थीं कि उनकी पार्टी के नेता शाहबाज गिल को जेल में प्रताड़ित किया गया, बावजूद उन्हें जमानत नहीं दी। इसके बाद इमरान खान ने जेबा चौधरी को देख लेने की धमकी दी थी। जिसके बाद इमरान पर कोर्ट की अवमानना का आरोप लगा और गिरफ़्तारी की तलवार लटक रही है।