×

इन दो सुंदर लड़कियों के साथ पाक पीएम की तस्वीरें आई सामने, विपक्ष ने घेरा

Aditya Mishra
Published on: 27 March 2023 1:05 PM IST
इन दो सुंदर लड़कियों के साथ पाक पीएम की तस्वीरें आई सामने, विपक्ष ने घेरा
X

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पीएम इमरान खान एक नई मुश्किल में फंस गए हैं। लेकिन उन पर ये आफत हिंदुस्तान की ओर से नहीं बल्कि दो पाकिस्तानियों लड़कियों के साथ बने टिक टॉक वीडियो की वजह से आई है।

दरअसल पाकिस्तान में हरीम और सुंदल नाम की दो लड़कियां टिकटॉक स्टार हैं। इनके साथ ही इमरान के वीडियो और तस्वीरें वायरल हैं जिसे लेकर विपक्ष उनको घेरे हुए है।

ये भी पढ़ें...74 की महिला बनी मां! पूरी दुनिया को चौका दिया, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

ये लड़कियां पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से लेकर विदेश मंत्री तक सबके साथ अपने टिक टॉक वीडियो डाल चुकी हैं। हरीम और सुंदल कई बार धोखे से भी राजनेताओं के साथ टिक टॉक वीडियो बना लेती हैं और उन्हें पता भी नहीं चलता है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ भी उनका टिक टॉक वीडियो और तस्वीरें वायरल हैं। लोगों को हैरानी हो रही है कि जिन राजनेताओं से मुलाकात भी मुश्किल होती है, उनके साथ ये लड़कियां टिक टॉक वीडियो कैसे बना ले रही हैं।

ये भी पढ़ें...इमरान-भैंस का रिश्ता! पकिस्तान को ऐसे सुधारना चाहते थे, चले हैं भारत से टक्कर लेने

ऐसे हुई टॉक वीडियो बनाने की शुरुआत

पाकिस्तानी न्यूज चैनल से बातचीत में हरीम ने बताया कि उसने टिक टॉक वीडियो शौकिया तौर पर बनाना शुरू किया था। जब उनसे पूछा गया कि इतने रसूखदार लोगों तक वे कैसे पहुंच जाती हैं, तो इस पर जवाब था "मैं पाकिस्तान की राजनीतिक पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ की बहुत बड़ी समर्थक हूं और मैं पार्टी से जुड़ी हुई हूं।

इसीलिए मुझे पीटीआई के नेताओं से मिलने का मौका मिल जाता है और मैं उनके साथ टिक टॉक वीडियो बना लेती हूं।"

सुंदल ने कहा, मैंने अपना पहला वीडियो पीटीआई नेता और पंजाब से मंत्री फय्याज-उल-हसन चौहान के साथ बनाया था और मुझे बहुत अच्छा रिस्पांस मिला।

ये भी पढ़ें...इमरान है भिखारी: यकीन मानिए यह सुनकर आप भी यहीं कहेंगे

ऐसे बनाती हैं वीडियो

यह वीडियो बिना किसी योजना के बनाया गया था। हम उनसे एक गंभीर मुद्दे पर मुलाकात के लिए गए थे और तभी हमें अचानक टिक टॉक वीडियो बनाने का ख्याल आया।

हमेशा परमाणु हमले की धमकी देने वाले पाक रेल मंत्री शेख रशीद को भी इन लड़कियों ने चकमा देकर टिक टॉक वीडियो बना लिया।

रेल मंत्री फोटो के लिए पोज देते नजर आ रहे हैं जबकि उनके आगे खड़ीं सुंदल टिक टॉक वीडियो बना रही होती हैं।



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story