×

पाकिस्तान : हिंदू आस्था केंद्र शारदा पीठ कॉरिडोर खोलने की मंजूरी

पड़ोसी देश पाकिस्तान से बड़ी खबर मिल रही है, पाक सरकार ने हिंदू आस्था केंद्र शारदा पीठ के लिए कॉरिडोर खोलने को मंजूरी दे दी है। आपको बता दें, शारदा पीठ मंदिर लाइन ऑफ कंट्रोल पर स्थित है।

Rishi
Published on: 25 March 2019 5:45 PM IST
पाकिस्तान : हिंदू आस्था केंद्र शारदा पीठ कॉरिडोर खोलने की मंजूरी
X

नई दिल्ली : पड़ोसी देश पाकिस्तान से बड़ी खबर मिल रही है, पाक सरकार ने हिंदू आस्था केंद्र शारदा पीठ के लिए कॉरिडोर खोलने को मंजूरी दे दी है। आपको बता दें, शारदा पीठ मंदिर लाइन ऑफ कंट्रोल पर स्थित है।

ये भी देखें : जेट एयरवेज संकट: नरेश गोयल का बोर्ड और चेयरमैन पद से इस्तीफा

पाकिस्तान की इमरान सरकार ने कुपवाड़ा से 22 किमी दूर पीओके में शारदा पीठ के लिए कॉरिडोर खोलने को मंजूरी दे दी है।

आजादी के बाद से भारत के किसी भी हिंदू तीर्थयात्री को यहां जाने की अनुमति नहीं मिली है।

ये भी देखें : लोक सभा चुनाव 2019: सुखराम वापस कांग्रेस की झोली में,पौत्र आश्रय शर्मा को मंडी से टिकट मिलना तय

शारदा पीठ मंदिर 5 हजार साल पुराना है।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story