×

Pakistan: भूख और तंगहाली से जूझ रहा पाकिस्तान लेकिन एयर टैक्सी सेवा पर खूब किया खर्च

Pakistan: इन दिनों पाकिस्तान भूख तंगहाली झेल रहा है। लेकिन ऐसे समय में स्काई विंग्स कंपनी एयर टैक्सी सर्विस बहुत जल्द ही शुरू करने की योजना पर जल्द ही अंतिम कील ठोकने वाली है।

Jyotsna Singh
Published on: 16 Jun 2023 6:21 PM IST
Pakistan: भूख और तंगहाली से जूझ रहा पाकिस्तान लेकिन एयर टैक्सी सेवा पर खूब किया खर्च
X
Image: Social Media

Pakistan: एक लंबे अरसे से पाकिस्तान मुल्क आर्थिक और राजनैतिक विसंगतियों से गुजर रहा है। हालात यहां तक पहुंच चुके हैं कि इस मुल्क के सियासतदारों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी तंगहाली का रोना रोते हुए आर्थिक मदद की गुजारिश तक करनी पड़ी। टेलीविजन पर प्रसारित होती खबरों में भी लगातार आटा, दाल, तेल, दूध जैसी चीजों के लिए पाकिस्तान की जनता को तरसते हुए दिखाया गया। लेकिन पाकिस्तानी हुकूमत का क्या कहना।

अपनी त्राहि-त्राहि करती जनता को रोटी मुहैया कराने से अधिक न्यूक्लियर बम और हवाई टैक्सी पर पैसों की खर्च करना ज्यादा जरूरी समझ रही है। मौजूदा समय में जब पाक में जनता अपने वाहनों के लिए पेट्रोल तक नहीं खरीद पा रही ऐसी दुरूह स्थिति में पाकिस्तान सरकार हवाई टैक्सी सर्विस शुरू करने जा रही है। स्काई विंग्स कंपनी के चीफ फुटऑपरेटिंग ऑफिसर इमरान असलम खान ने इसकी घोषणा की है कि स्काई विंग्स कंपनी एयर टैक्सी सर्विस बहुत जल्द ही शुरू करने की योजना पर जल्द ही अंतिम कील ठोकने वाली है। हवाई टैक्सी सर्विस की शुरुवात कराची में 18 जून से की जाने का फैसला लिया गया है।

क्या कहते हैं स्काई विंग्स कंपनी के सीओओ असलम खान

पाकिस्‍तान के 'दि ट्रिब्‍यून' न्‍यूज के मुताबिक,स्काई विंग्स कंपनी के सीओओ असलम खान ने कहा कि उनकी कंपनी की 2 एयर टैक्सियों के कराची पहुंचने के बाद पाकिस्तान की पहली एयर टैक्सी सेवा आधिकारिक तौर पर 18 जून से शुरू होगी। इस एयर टैक्सी सेवा के माध्यम से देश भर के दूरदराज के इलाकों में तत्काल प्रभाव से आवा गमन संभव हो सकेगा। असलम खान द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार एयर टैक्सी की टिकटिंग और लैंडिंग सेवा के लिए पूरे देश में लगभग 29 रनवे पर काम चल रहा है, जिनमें से लगभग आठ पूरी तरह से तैयार भी हो चुके हैं। उन्होंने कहा, "यह बेहद खुशी की बात है कि पाकिस्तानी कंपनी एयर टैक्सी सर्विस शुरू कर रही है, और लोगों में इसके लिए खासा दिलचस्‍पी भी है।

वहीं, एयर टैक्सी के एप्लिकेशन के बारे में उन्होंने कहा कि इसके लिए एक विदेशी और एक पाकिस्तानी कंपनी से बात की जा रही है। कराची में उद्घाटन समारोह के बाद एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान सीओओ असलम ने कहा कि एयर टैक्सी सेवा का लाभ उठाने के लिए कुछ दिनों में ऑनलाइन आवेदन की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

एयर टैक्सी 300 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भरने में सक्षम

सीईओ कैप्टन असीम नवाज के मुताबिक, उनकी एविएशन फ्लीट में शामिल एयर टैक्सी 300 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भरने में सक्षम हैं और उड़ान के दौरान 14,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह सेवा देश के नौ हवाई अड्डों और निजी हवाईअड्डों के साथ ही साथ रहीम यार खान और बलूचिस्तान में भी स्थापित की जाएंगी। सीईओ नवाज ने कहा कि एयर टैक्सी सेवा को अब पूरे देश में संचालित करने की योजना पर तेज़ी से काम चल रहा है ।

क्या होती है एयर टैक्सी

इस एयर टैक्सी के डिटेल में जाएं तो इलेक्ट्रिक एयर व्हीकल (ईएवी) को एयर टैक्सी कहते हैं। ये टैक्सी एक छोटे एयरोप्लेन की तरह दिखती है। इस टैक्सी का बोनट हुबहुं एक कार जैसा दिखाई देता है। इस टैक्सी के सिटिंग स्पेस की बात करें तो इस टैक्सी पर एक साथ 12 पैसेंजर्स यात्रा कर सकते हैं। असीम नवाज ने दावा किया कि इस हवाई टैक्सी के लिए अंतरराष्ट्रीय कंपनियां कारोबार में भी भागीदारी के लिए लगातार उनसे संपर्क साधने की कोशिश कर रहीं हैं। आपको बताते चलें कि भारत देश के चंडीगढ़ में ये सेवा 2021 से संचालित की जा रही है। इस एयर टैक्सी सेवा के जरिए चंडीगढ़ से हिसार पहुंचने में महज 40 मिनट का समय लगता है। हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर ने 14 जनवरी 2021 को केंद्र सरकार की UDAN योजना के तहत चंडीगढ़ हवाई अड्डे से भारत की पहली एयर टैक्सी सेवा का उद्घाटन किया था।

Jyotsna Singh

Jyotsna Singh

Next Story