TRENDING TAGS :
धारा-370 हटने पर बौखलाए पाकिस्तान ने दी खतरनाक धमकी
क़ुरैशी ने कहा कि भारत सरकार ने इस फैसले से समस्या को और जटिल बना दिया है। अब कश्मीरियों पर पहले से ज्यादा पहरा बिठा दिया गया है। हमने इस बारे में संयुक्ता राष्ट्र को बता दिया है। हमने इस्लामिक देशों को भी इस बारे में बता दिया है।
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर सम्बन्धी अनुच्छेद-370 को खत्म करने के फैसले पर पाकिस्तातन में हड़कंप मच गया है। पाकिस्तानी शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई है वहीं इमरान खान ने पाकिस्तान संसदीय समिति की बैठक बुला ली है। पाकिस्तागन के विदेश मंत्री शाह मोहम्मद क़ुरैशी ने भारत को धमकी देते हुए कहा है कि भारत ने बहुत खतरनाक खेल खेला है। इससे समूचे इलाके पर भयानक असर हो सकता है।
क़ुरैशी ने कहा कि भारत सरकार ने इस फैसले से समस्या को और जटिल बना दिया है। अब कश्मीरियों पर पहले से ज्यादा पहरा बिठा दिया गया है। हमने इस बारे में संयुक्ता राष्ट्र को बता दिया है। हमने इस्लामिक देशों को भी इस बारे में बता दिया है।
ये भी देखें : जम्मू कश्मीर राज्य पुनर्गठन बिल पास, जानिए क्या होगा अब
भारत की नरेंद्र मोदी सरकार ने यह एकतरफा फैसला लिया है
• पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत की नरेंद्र मोदी सरकार ने यह एकतरफा फैसला लिया है। इस अंतरराष्ट्रीय विवाद में पाकिस्तान एक कथित पक्षकार के तौर पर भारत के इस कदम को खत्म करने के लिए सभी संभावित उपायों को आजमाएगा। कश्मीर एक अंतरराष्ट्रीरय विवादित क्षेत्र है।
पाकिस्तानी कौम पूरी तरह से कश्मीरियों के साथ है
भारत का कोई भी कदम कश्मीर के विवादित स्टेटस को बदल नहीं सकता है। यह फैसला पाकिस्तान और कश्मीर के लोगों को कभी भी मंजूर नहीं होगा। पाकिस्तान कश्मीरियों को अपना समर्थन देना जारी रखेगा। पाकिस्तानी कौम पूरी तरह से कश्मीरियों के साथ है।
• पाकिस्ता्न के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने कहा है कि भारत सरकार का फैसला संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के खिलाफ है। भारत ने यह कदम कश्मीरी आवाम के खिलाफ उठाया है।
ये भी देखें : राज्य सभा से बड़े आराम से अनुच्छेद 370 की विदाई हो जाएगी ऐसे
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि पाकिस्तान कश्मीरी लोगों की इच्छाओं के मुताबिक, इस मसले का शांतिपूर्ण समाधान पर जोर देता रहा है।
भारत का यह कदम अस्वीरकार्य और दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ाने वाला है
• पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज पार्टी के अध्यक्ष एवं विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ ने भी मोदी सरकार के इस फैसले की मुखालफत की है। उन्होंने कहा है कि भारत का यह कदम अस्वीरकार्य और दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ाने वाला है।