TRENDING TAGS :
इस Serial ने तोड़े TRP के सारे रिकार्ड, 25 को सिनेमा घरों में लाखों की एडवांस बुकिंग
पाकिस्तान में इन दिनों एक टीवी सीरियल ने धूम मचाई हुई है। नाम है 'मेरे पास तुम हो' और इसने टीआरपी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पिछले साल 17 अगस्त को यह सीरियल शुरू हुआ और अब 24 एसिपोड वाला यह सीरियल अपने आखिरी पड़ाव पर है।
इस्लामाबाद: पाकिस्तान में इन दिनों एक टीवी सीरियल ने धूम मचाई हुई है। नाम है 'मेरे पास तुम हो' और इसने टीआरपी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पिछले साल 17 अगस्त को यह सीरियल शुरू हुआ और अब 24 एसिपोड वाला यह सीरियल अपने आखिरी पड़ाव पर है।
सोशल मीडिया और इंटरनेट के इस दौर में भी यह आलम है कि जब एआरवाई चैनल पर शाम को यह सीरियल आता है तो मानो सब कुछ थम जाता है। पूरा देश इसके आखिरी एसिपोड का इंतजार कर रहा है। यह एपिसोड दो घंटे का होगा।
इसे लेकर बेकरारी का आलम यह है कि 25 जनवरी को टीवी के साथ साथ इसे पाकिस्तान के सभी बड़े शहरों के सिनेमाघरों में दिखाएगा जाएगा। कराची, हैदराबाद, फैसलाबाद और गुजरात जैसे शहरों में कई सिनेमाघरों के सभी टिकट बिक चुके हैं। एक टिकट 800 रुपये तक में बिक रहा है। लगभग उतने में ही, जितने में भारत में किसी बड़े स्टार की फिल्म की 'फर्स्ट डे फर्स्ट शो' की टिकट आती है।
टीवी सीरियल ‘इस प्यार को..’ का टाइटल ट्रैक गाएंगे ‘बुल्लेया’ सिंगर अमित मिश्रा
भारत के सिनेमाघरों में आज तक नहीं हुआ सीरियल का प्रसारण
भारत में कोई टीवी सीरियल सिनेमा में तो शायद ही कभी दिखाया गया हो। जब भी बात भारत में टीवी सीरियल को लेकर दीवानगी की होती है तो आपको दूरदर्शन पर आने वाले 'महाभारत' और 'रामायण' याद आते हैं।
लेकिन ये बात लगभग तीस साल पुरानी हो चुकी है। तब से गंगा और सिंधु नदियों में काफी पानी बह चुका है।भारत में अब सीरियल सालों साल चलते हैं और टीआरपी में बने रहने के लिए वे कई बार कितनी बेतुकी कहानियां गढ़ते हैं, यह सब जानते हैं।
कोई नागिन बन जाता है, कोई पाताल में पहुंच जाता है, किसी में आत्मा आ जाती है तो कोई मक्खी का रूप ले लेता है। कुछ सीरियलों में तो परमाणु हमले तक करा दिए गए हैं। 'सास-बहू की साजिशें' तो भारतीय सीरियलों का सेट फॉर्मूला है ही।
आजकल दिखाए जा रहे एक सीरियल में एक अनपढ़ महिला को पहले अंग्रेजी का टीचर और फिर स्कूल का प्रिंसिपल बना दिया गया। इन 'चमत्कारों' की फेहरिस्त बहुत लंबी है और शायद इसीलिए भारत के टीवी सीरियलों पर इतने चुटकुले बनते हैं।
ये भी पढ़ें...बंद नहीं हुआ टीवी सीरियल ‘पहरेदार पिया की’, लौटेगा इतने टाइम बाद
लोगों के सिर चढ़कर बोल रही है सीरियल की लोकप्रियता
दूसरी तरफ, पाकिस्तान में सिर्फ 24 एपिसोड वाले एक सीरियल ने लोगों ने पागल कर दिया है। यह सच है कि पाकिस्तान में फिल्मों के शौकीन आम तौर पर बॉलीवुड के ही भरोसे होते हैं, क्योंकि उनके देश में ना तो इतनी फिल्में बनती हैं और जो बनती भी हैं, वे लोगों को ज्यादा पसंद ही नहीं आतीं। लेकिन पाकिस्तान के टीवी सीरियलों ने हमेशा तारीफें बटोरी हैं।
कुछ साल पहले भारत में 'जी जिंदगी' नाम से एक चैनल आया था जिस पर पाकिस्तान के कुछ सीरियल दिखाए गए और कई लोगों ने उन्हें पसंद भी किया था। लेकिन फिर यह चैनल भारत और पाकिस्तान के तनाव की भेंट चढ़ गया।
इस तरह, टीवी सीरियलों के जरिए पड़ोसी देश के समाज और आम लोगों की जिंदगी में झांकने की एक खिड़की बंद हो गई। हालांकि अब इंटरनेट ने नए दरवाजे खोले हैं।
क्या है इस सीरियल की कहानी
'मेरे पास तुम हो' सरकारी नौकरी करने वाले एक आम आदमी दानिश की कहानी है। हर महीने 65 हजार रुपये सैलरी पाने वाला यह इंसान अपनी पत्नी महविश और बेटे रूमी को बेपनाह प्यार करता है और उन्हें दुनिया की हर खुशी देना चाहता है।
लेकिन महविश की ख्वाहिशों का सिलसिला खत्म नहीं होता। उनकी दोस्त अनुशेह उसे बार बार अहसास दिलाती रहती है कि उसकी महरूमियों की वजह सिर्फ यही है कि उसने दानिश से शादी की।
इसी प्लॉट के इर्द गिर्द इस सीरियल की कहानी बुनी गई है। यह कहानी कुछ कुछ 1990 के दशक में आई बॉलीवुड फिल्म 'जुदाई' से मिलती है। कुछ लोगों ने यह कह कर सीरियल की आलोचना भी की है कि इसमें ना सिर्फ पाकिस्तानी महिलाओं की गलत छवि पेश की गई है, बल्कि इसे देखने वाली महिलाओं पर भी गलत असर पड़ रहा है।
लाहौर की एक अदालत में बाकायदा याचिका दाखिल कर सीरियल के आखिरी एसिपोड पर रोक लगाने की मांग की गई है। अदालत ने 24 जनवरी को मामले की अगली सुनवाई रखी है। इस सीरियल के लिए सिनेमा घर मालिकों ने लाखों रुपये के टिकट की एडवांस में बुकिंग कर ली है साथ ही करोड़ों रुपये के विज्ञापन भी बुक किये गये हैं।
ये भी पढ़ें...टीवी वाली पांडे जी दिन दहाड़े हो गई टॉपलेस, इंटरनेट पर लगी आग