×

पाकिस्तानी गधा गिरफ्तार: बस यही देखना बचा था, इमरान की उड़ी खिल्ली

लोगों का जुआ खेलना तो कई बार आपने सुना होगा, क्या कभी आपने सुना है गधे के जुआ खेलने के बारे में। इस पर आपका जवाब होगा नहीं क्योंकि बेजुबान जानवर आखिर जुआ कैसे खेल सकता है।

Vidushi Mishra
Published on: 8 Jun 2020 5:30 PM IST
पाकिस्तानी गधा गिरफ्तार: बस यही देखना बचा था, इमरान की उड़ी खिल्ली
X

नई दिल्ली। लोगों का जुआ खेलना तो कई बार आपने सुना होगा, क्या कभी आपने सुना है गधे के जुआ खेलने के बारे में। इस पर आपका जवाब होगा नहीं क्योंकि बेजुबान जानवर आखिर जुआ कैसे खेल सकता है। लेकिन हैरानी की बात ये है कि पाकिस्तान में एक गधे को जुआ खेलने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि ये सुनकर आपको बड़ा अजीब लग रहा होगा, पर ये बिल्कुल सच बात है।

ये भी पढ़ें...अब मालिक जाएगा जेल: कर्मचारियों की गलती का करेगा भुगतान, आ गया ये कानून

एफआईआर में गधे का नाम दर्ज

बात है पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की, जहां रहीम यार खान इलाके में पुलिस ने सात-आठ लोगों के अलावा एक गधे को भी जुआ खेलने के आरोप में गिरफ्तार किया है। रोमांचक बात तो ये है कि एफआईआर में भी गधे का नाम दर्ज किया गया है।

इस गधे की गिरफ्तारी को लेकर रहीम यार खान इलाके के एसएचओ ने कहा कि संदिग्धों के अलावा गधे का नाम भी एफआईआर में दर्ज है और उसे भी थाने के बाहर बांध कर रखा गया है।

ये भी पढ़ें...PPF-सुकन्या खाताधारक: 30 जून से पहले ही निपटा लें सारे काम, है आखिरी मौका

गधों की दौड़

पाकिस्तान पुलिस ने बताया कि उन्होंने जुआ खेलने वाले आरोपियों से 1 लाख 20 हजार रुपये भी बरामद किए हैं और ये लोग गधों की दौड़ पर पैसा लगा रहे थे।

पाकिस्तान में इस गधे की गिरफ्तारी की खबर जैसे ही लोगों को मिली उन्होंने सोशल मीडिया पर पुलिस को ट्रोल करना शुरू कर दिया। वहीं लोग पुलिस की इस कार्रवाई का मजाक उड़ा रहे हैं।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि पाकिस्तान में सबसे ज्यादा गधे पाए जाते हैं और वो इसे दूसरे देशों में निर्यात भी करते है और व्यापार भी करने के लिए इस्तेमाल करते हैं।

ये भी पढ़ें...अभी-अभी हिली धरती: भूकंप के जोरदार झटकों से डरे लोग, इतनी रही तीव्रता



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story