×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

यहां दुर्घटनाग्रस्त हुआ सेना का विमान, 18 की हुई दर्दनाक मौत

पाकिस्तान के रावलपिंडी में सेना का एक छोटा विमान आज सुबह आवासीय इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अधिकारी ने बताया कि इसमें 18 लोगों की मौत हो गई है जबकि 12 लोग घायल हुए हैं। इनमें से कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतकों में 5 सैनिक भी शामिल हैं।

Roshni Khan
Published on: 30 July 2019 10:32 AM IST
यहां दुर्घटनाग्रस्त हुआ सेना का विमान, 18 की हुई दर्दनाक मौत
X

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के रावलपिंडी में सेना का एक छोटा विमान आज सुबह आवासीय इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अधिकारी ने बताया कि इसमें 18 लोगों की मौत हो गई है जबकि 12 लोग घायल हुए हैं। इनमें से कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतकों में 5 सैनिक भी शामिल हैं।

ये भी देखें:उन्नाव रेप पीड़िता सड़क हादसे में बड़ा ख़ुलासा, सपा नेता से जुड़े हैं घटना के तार

बचाव कार्यों के प्रवक्ता फारुक बट्ट ने कहा, ‘‘एक छोटा विमान आवासीय इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अब तक हमने 15 शव निकाल लिए हैं जिनमें 10 आम नागरिकों के और पांच चालक दल के सदस्यों के हैं।”

पाकिस्तानी सेना का यह विमान सेना के मुख्यालय के पास स्थित एक रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुआ। मौके पर मौजूद एक संवाददाता ने कहा कि मलबे एवं तबाह हुए घरों से अब भी धुंआ उठ रहा है जबकि विमान के टुकड़े पास की छत पर पड़े नजर आ रहे हैं।

ये भी देखें:पश्चिम बंगाल को आज मिल जाएंगे नए राज्यपाल, जगदीप धनखड़ लेंगे शपथ

सैन्य अधिकारियों ने घटनास्थल की घेराबंदी कर दी है जबकि स्थानीय निवासियों की भीड़ पास ही खड़ी है।

विमानन सुरक्षा मामले में पाकिस्तान का रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं रहा है जहां पिछले कुछ सालों में विमानों एवं हेलीकॉप्टरों के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबरें अकसर सुनने को मिली हैं।

ये भी देखें:लो भैया! इंसानों के बाद इनके ‘अंतिम संस्कार’ के लिए भी चाहिए प्रमाण पत्र

विमान के दोनों पायलटों की मौत

पाकिस्‍तानी सेना ने एक बयान जारी कर जानकारी दी है कि इस दुर्घटना में विमान के दोनों पायलटों की मौत हो गई है। वैसे तो पाकिस्तानी सेना ने विमान के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। घटना के कारण रावलपिंडी के अस्‍पतालों में इमर्जेंसी घोषित कर दी गई है। बचाव दल के सदस्‍यों ने बताया कि इस दुर्घटना के चलते आग भी लग गई। हादसे में कम से कम 12 लोग घायल हुए हैं जिसमें से कई की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। पाकिस्‍तानी सेना के मुख्‍यालय रावलपिंडी में हुए इस हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया गया है।



\
Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story