×

PM Modi in France : 'हमारी रणनीतिक साझेदारी के 25 साल पूरे, Make in India में फ्रांस एक अहम साथी', बोले पीएम मोदी

PM Modi in France : फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में कहा, 'हम एक ऐतिहासिक विश्वास के आधार पर आगे बढ़ रहे हैं। भारत-फ्रांस मिलकर संकटों का समाधान ढूंढ सकते हैं।

Aman Kumar Singh
Published on: 14 July 2023 3:51 PM GMT (Updated on: 15 July 2023 1:58 AM GMT)
PM Modi in France : हमारी रणनीतिक साझेदारी के 25 साल पूरे, Make in India में फ्रांस एक अहम साथी, बोले पीएम मोदी
X
इमैनुएल मैक्रों और प्रधानमंत्री मोदी (Social Media)

PM Modi in France : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने फ़्रांस यात्रा के दूसरे दिन पेरिस स्थित एलीसी पैलेस (PM Modi Elysee Palace) पहुंचे। इस दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) ने पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया। दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बैठक हुई। जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'भारत और फ्रांस नेचुरल पार्टनर हैं।' प्रधानमंत्री ने कहा, मेक इन इंडिया में फ्रांस का अहम योगदान रहा है।

इससे पहले, फ्रांस की राजधानी पेरिस में पीएम मोदी ने जानी-मानी हस्तियों से मुलाकात की। इस दौरान वो चैनल की ग्लोबल सीईओ लीना नायर (GLOBAL CEO OF CHANEL) से भी मिले। भेंट-मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने कहा, 'भारतीय मूल के ऐसे व्यक्ति से मिलना हमेशा सुखद होता है जिसने विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनाई।' उन्होंने कहा, हमने कारीगरों के बीच कौशल विकास को बढ़ावा देने तथा खादी को और अधिक लोकप्रिय बनाने के तरीकों के बारे में बहुत अच्छी बातचीत की।

PM मोदी- फ्रांस, भारत का एक स्वाभाविक भागीदार

इस बीच पीएम मोदी पेरिस में फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस समारोह 'बैस्टिल डे परेड' (Bastille Day Parade) में शामिल हुए। बैस्टिल दिवस परेड में सम्मानित अतिथि के रूप में राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के पीएम मोदी ने शिरकत की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा भारत, फ्रांस को एक स्वाभाविक भागीदार के रूप में देखता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा, 'हम अपनी रणनीतिक साझेदारी के 25 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं। हम पिछले 25 वर्षों की मजबूत नींव के आधार पर अगले 25 साल का रोडमैप बना रहे हैं। इसके लिए साहसिक तथा महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा, भारत के लोगों ने खुद को एक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है। इस यात्रा में हम फ्रांस को एक स्वाभाविक भागीदार के रूप में देखते हैं।

'मेक इन इंडिया' और 'आत्मनिर्भर भारत' में फ्रांस अहम सहयोगी

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा, 'दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग संबंधों (India-France Defense Cooperation) का एक मूलभूत स्तंभ रहा है। ये दोनों देशों के बीच गहरे आपसी विश्वास का प्रतीक है। मेक इन इंडिया (Make in India) और 'आत्मनिर्भर भारत' में फ्रांस, भारत का अहम साथी है। सबमरीन हो या नौसेना के लिए जहाज हम चाहते हैं, कि मिलकर सिर्फ अपने ही नहीं बल्कि तीसरे मित्र देशों के सहयोग के लिए भी काम करें।'

'मार्सिले शहर में नया वाणिज्य दूतावास खोलेगा भारत'

पीएम मोदी ने कहा कि, 'हम मार्सिले शहर में एक नया भारतीय वाणिज्य दूतावास (Indian Consulate) खोलेंगे। हम फ्रांस में पढ़ रहे भारतीय मूल के लोगों को दीर्घकालिक वीजा (Long Term Visa) देने के फैसले का स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा, मैं फ्रांसीसी यूनिवर्सिटी को भारत में अपने परिसर स्थापित करने के लिए आमंत्रित भी करता हूं।'

पीएम मोदी- चंद्रयान-3 के सफल लॉन्च पर पूरा देश उत्साहित

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में चंद्रयान- 3 के सफल प्रक्षेपण का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, 'आज भारत में चंद्रयान के सफल लॉन्च से पूरा देश उत्साहित है। ये हमारे वैज्ञानिकों की बड़ी उपलब्धि है। अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत और फ्रांस का पुराना सहयोग रहा है। हमारी स्पेस एजेंसियों के बीच नए समझौते हुए हैं।'

'क्रॉस बॉर्डर टेररिज्म' के खिलाफ हो ठोस कार्रवाई

पीएम मोदी ने कहा, 'भारत स्थायी शांति की बहाली में योगदान देने को तैयार है। आतंकवाद (Terrorism) के खिलाफ लड़ाई में भारत और फ्रांस हमेशा सहयोगी रहे हैं। हम मानते हैं कि सीमा पार से आतंकवाद (Cross Border Terrorism) को समाप्त करने के लिए ठोस कार्रवाई की आवश्यकता है। इस दिशा में दोनों देश सहमत हैं।'

इंडो-पैसिफिक कोऑपरेशन पर कर रहे काम

पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति मैक्रों (PM Narendra Modi President Macron) के साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'हमारे सहयोग को एक रचनात्मक रूप देने के लिए हम दोनों देश इंडो-पैसिफिक कोऑपरेशन (Indo-Pacific Cooperation) रोडमैप पर काम कर रहे हैं। इंडो-पैसिफिक ट्रायंगुलर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन फंड के प्रस्ताव पर भी दोनों देशों के बीच चर्चा जारी है। इससे पूरे क्षेत्र में स्टार्टअप और इनोवेशन (Startups and Innovation) को बढ़ावा देने के लिए नए अवसर खुलेंगे।'

'इंडियन ऑयल का टोटल कंपनी से दीर्घकालिक समझौता'

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'मैं तरलीकृत प्राकृतिक गैस (LNG) के निर्यात के लिए इंडियन ऑयल (Indian oil) और फ्रांस की टोटल कंपनी (Total Company) के बीच दीर्घकालिक समझौते का स्वागत करता हूं, इससे स्वच्छ ऊर्जा परिवर्तन के हमारे लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिलेगी।'

मैक्रों बोले- 'बैस्टिल डे परेड में पंजाब रेजिमेंट को देखकर गर्व हुआ'

इससे पूर्व साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा, 'मुझे यहां आज 'बैस्टिल डे परेड' में पंजाब रेजिमेंट को देखकर बेहद गर्व महसूस हुआ। हम एक ऐतिहासिक विश्वास के आधार पर आगे बढ़ रहे हैं। हम मिलकर वैश्विक संकटों का समाधान ढूंढ सकते हैं।'

Aman Kumar Singh

Aman Kumar Singh

Next Story