×

PM Modi Greece Visit : 'हम पुराने दोस्तों की तरह एक-दूसरे को समझते हैं', जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले PM मोदी

PM Modi Greece Visit : जॉइंट स्टेटमेंट में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'हम पुराने दोस्तों की तरह एक-दूसरे को समझते हैं। हम 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार दोगुना करेंगे।'

Aman Kumar Singh
Published on: 25 Aug 2023 4:09 PM IST (Updated on: 25 Aug 2023 4:28 PM IST)
PM Modi Greece Visit : हम पुराने दोस्तों की तरह एक-दूसरे को समझते हैं, जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले PM मोदी
X
PM Modi Greece Visit (Social Media)

PM Modi Greece Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय दौरे पर शुक्रवार (25 अगस्त) को ग्रीस पहुंचे। यहां दोनों देशों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर (India-Greece Delegation Level) की बातचीत हुई। इसके बाद साझा बयान में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'हम पुराने दोस्तों की तरह एक-दूसरे को समझते हैं। हम 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार (Bilateral Trade) दोगुना करेंगे। पीएम मोदी ने ग्रीस के जंगलों में लगी आग में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी।

वहीं, ग्रीस की राष्ट्रपति कैटरीना सकेलारोपोउलो (Katarina Sakellaropoulou) ने पीएम मोदी का औपचारिक स्वागत (Ceremonial Welcome) किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ग्रीस का दूसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर' से सम्मानित किया गया। जिस पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'मैं इस सम्मान के लिए राष्ट्रपति, ग्रीस की सरकार और यहां के लोगों को धन्यवाद देता हूं। यह ग्रीस के लोगों का भारत के प्रति आदर भाव दर्शाता है।'

PM मोदी ने दिया धन्यवाद

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर ग्रीस द्वारा दिए गए सम्मान के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने लिखा, 'मुझे ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर (Grand Cross of the Order of Honour) से सम्मानित करने के लिए मैं राष्ट्रपति कैटरीना सकेलारोपोउलो, ग्रीस की सरकार और लोगों को धन्यवाद देता हूं। ये ग्रीस के लोगों का भारत के प्रति सम्मान दिखाता है।'



Aman Kumar Singh

Aman Kumar Singh

Next Story